बालोद। मुख्यमंत्री साय व डिप्टी सीएम विजय शर्मा के प्रयासों से 179 महतारी सदनों की स्वीकृति आदेश जारी किया गया है। न्यू इंडिया के विकास प्रक्रिया में महिलाओं के भागीदारी लगातार बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत अभियान महिलाओं की क्षमता प्रदेश के विकास से जुड़ रहा है और ग्राम पंचायत में सदन भी बना रहे हैं। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है राज्य भर में महिला सदन निर्माण की घोषणा हेतु टी ज्योति पार्षद ने गृह मंत्री विजय शर्मा को पुष्पगुच्छ शाल व श्रीफल देकर ज्ञापन द्वारा हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं व्यक्त किया।
ज्ञापन में यह उल्लेख किया गया कि मैं दल्ली राजहरा नगर पालिका परिषद वार्ड क्रमांक 26 की पार्षद हूं और जनता की मांग के अनुरूप विभिन्न कार्यों हेतु आपके समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर रही हूं। जैसे रेलवे भूमि में निवासरत लोगों को लगातार रेलवे द्वारा रेलवे क्षेत्र वार्ड 25 ,26 व 27 को नोटिस दिया जाता है। उन्हें आवास योजना अंतर्गत व्यवस्थापित किए जाने से गरीबों के सर से छत रहेगी व रेलवे भूमि में निवासरत जनों में आवास योजना अंतर्गत लाभ नहीं मिलने से वार्ड वासी परेशान है।
वार्डवासियों को आवास योजना अंतर्गत लाभ प्रदान करने की जाए। नगर के बेरोजगार युवाओं को खदान में रोजगार प्रदान किए जाने हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र को आदेशित किया जाए। प्राप्त मांगों को जनता के हित को मद्देनजर रखते हुए पूर्ण करने ध्यान केंद्रित किया गया ।