बलरामपुर में सेन समाज के परिवार के हुए तिहरे हत्याकांड पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की उठी मांग, जिला सेन समाज बालोद ने भी दिया मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन
बालोद। छग प्रान्त सेन समाज के आह्वान पर जिला सेन समाज बालोद द्वारा बलरामपुर जिले के दहेजवार (कंचनपुर ) ग्राम के सेन समाज के एक परिवार में हुए तिहरे हत्याकांड के हत्यारे को सजा दिलाने और परिवार को शासन द्वारा सहयोग के लिए ,प्रदेश के मुख्यमंत्री,गृहमंत्री,राज्यपाल एवम कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक को मांगपत्र ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देने वालो में जगन कौशिक जिलाध्यक्ष ,बालोद,जितेंद्र श्रीवास जिला सचिव ,शिव भारद्वाज जिला कार्यकारिणी,विक्की भारद्वाज अध्यक्ष जिला युवा प्रकोष्ट,घनश्याम कौशिक ब्लॉक अध्यक्ष बालोद,द्वारिका कौशिक ब्लॉक सचिव बालोद,विनोद कौशिक ब्लॉक कोषाध्यक्ष बालोद,छोटू कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,ढालेश्वर भारद्वाज इकाई अध्यक्ष बालोद,मुकेश कौशिक ,अध्यक्ष सेलून संघ बालोद,नारायण सेन ब्लॉक कोषाध्यक्ष गुरुर,चंद्रशेखर भारद्वाज सचिव इकाई बालोद,सतीश सेन कार्यकारिणी सदस्य,भुवन सेन अध्यक्ष इकाई लाटाबोड़ एवम कमलेश सेन जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
क्या है मामला
बलरामपुर जिले में तिहरे हत्याकांड के परिप्रेक्ष्य में सर्व नाई सेन समाज जिला-बालोद की ओर से मांग पत्र दिया गया।जिसमें बताया गया कि बलरामपुर जिले के दहेजवार (कंचनपुर) ग्राम में हुए तिहरे हत्याकांड के रूप में एक जघन्य अपराध हुआ जिसमें नर कंकाल ग्रामवासियों की सूचना पर पुलिस द्वारा बरामद हुई। मिले तीनों नर कंकाल सेन समाज के लोगों के थे। तीनों मृतक सेन समाज के थे। हत्याकांड में 5 वर्षीय अबोध बालक तथा 17 वर्षीय नाबालिग बच्ची सहित उनकी मां की नृशंस हत्या की गई है। मृतक के परिवार जनों ने दिनांक 01 अक्टूबर 2024 को मौखिक सूचना कुसमी थाने में दिया था। पुनः दिनांक 05 अक्टूबर.2024 को कुसगी थाने में लिखित शिकायत सूरजदेव ठाकुर निवासी कुम्हारपारा कुसमी बलरामपुर एवं परिवार जनों के द्वारा दिया गया। कार्यवाही न होने पर पुनः आवेदन दिनांक 07 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया छत्तीसगढ़ शासन को भेजा गया। पुनः 22. अक्टूबर 2024 को जाँच व कार्यवाही हेतु पत्र लिखा था । यदि पुलिस द्वारा यथा समय कार्यवाई की गई होती तो इस हत्याकांड को रोका जा सकता था। इस जघन्य हत्याकांड से सर्व नाई सेन समाज के लोग अत्यंत दुखी और आक्रोशित है।
क्या है मांगे
समाज के द्वारा निम्न मांग प्रस्तुत की जा रही है :- 1. परिस्थितियों से स्पष्ट है कि शासन प्रशासन द्वारा बरती गई लापरवाही और यथा समय समुचित कार्यवाही न किए जाने के कारण यह नृशंस हत्याकांड हुआ है, इसलिए मृतक परिवार को दो करोड़ स्पए राशि का मुआवजा शासन द्वारा दिया जाए।
- मृतकों के परिवारजन से किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।
- परिवार के 15 वर्षीय बच्ची कुमारी मधु ठाकुर की पढ़ाई का संपूर्ण खर्च शासन द्वारा वहन की जाए।
- कोई एक व्यक्ति अकेले एक साथ तीन लोगों की हत्या नहीं कर सकता और साक्ष्य को छिपा और शव को दफना नहीं सकता इससे स्पष्ट है कि घटना में अन्य अपराधी शामिल होगें इसकी गहन छानबीन कर अन्य अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार की जाए तथा उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।मृतक के परिवार जनों की पुलिस को दी गई दिनांक 01.10.2024 की मौखिक सूचना पर यदि पुलिस सक्रिय हो जाती और पुलिस द्वारा समुचित कार्यवाही की जाती तो यह नृशंस हत्याकांड नहीं होता। जवाबदार पुलिस अधिकारियों के विरुध्द अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए। टी आई का स्थानांतरण एक औपचारिकता मात्र है।सीएम से अनुरोध किया गया है कि समाज के उक्त मांगो को अविलंब स्वीकार किया जाए यदि समाज की यह मांगे पूर्ण नहीं की जाती तो समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।