November 21, 2024

ग्राम टेंगनाबरपारा में शिव महापुराण कथा 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक

बालोद/गुरुर। गुरुर ब्लॉक के ग्राम टेंगना बरपारा में शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन 30 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक किया जा रहा है। कथा समय प्रतिदिन दोपहर दो से शाम 6:00 बजे तक होगा। कथावाचक ग्राम बगदई वाले पंडित चैतन्य पाण्डेय हैं। आयोजकों में शामिल प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू ने समस्त शिव भक्तों और श्रद्धालु से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शिव महापुराण कथा में शामिल होकर पुण्य प्राप्त करने की अपील की है। ग्राम पंचायत, ग्राम विकास समिति एवं समस्त ग्रामवासी टेंगना बरपारा सहित पीमन साहू, चमेली साहू, सरस्वती राजेश साहू व अन्य ग्रामीण आयोजन की तैयारी में जुटे हुए हैं। 30 नवंबर शनिवार को कलश यात्रा, वेदी स्थापना, शिव महामात्य कथा होगी। 1 दिसंबर रविवार को शिव पुराण परिचय, शिवलिंग महिमा, भस्म रूद्राक्ष महिमा, 2 दिसंबर को नारद मोह, सृष्टि वर्णन, धनपति कुबेर परिचय, 3 दिसंबर को गंगा अवतरण, समुद्र मंथन, नारी धर्म, अर्धनारीश्वर कथा, 4 दिसंबर को सती चरित्र, पार्वती जन्म, शिव विवाह उत्सव, 5 दिसंबर को कार्तिक गणेश उत्पत्ति एवं तारकासुर मोक्ष, राजासुर कथा, दुर्वासा एवं हनुमान अवतार, 6 दिसंबर को जालंधर वध, द्वादश ज्योतिर्लिंग, बाणासुर, अंधकासुर, भस्मासुर वध कथा, चढ़ावा, पंचाक्षर मंच, महिमा, शिव सहस्त्राचार, हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद भंडारा का आयोजन होगा ।

You cannot copy content of this page