बालोद। बालोद ब्लॉक के ग्राम हीरापुर की रहने वाली प्रतिभावान छात्रा मोनिका साहू ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपना लोहा बनवाया है। उन्होंने वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद यानी काउंसिल आफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च के तहत हुए जॉइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 141 वा रैंक हासिल किया है। इस उपलब्धि से उनके पिता अशोक कुमार साहू, माता पुनेश्वरी साहू सहित पूरे परिवार और शिक्षा जगत में हर्ष का माहौल है। तीन पार्ट में हुए परीक्षा में मोनिका ने कुल 99.4309286 प्रतिशत अंक हासिल किया। उनका विषय लाइफ साइंस है। जेआरएफ यानी जूनियर रिसर्च फैलोशिप असिस्टेंट प्रोफेसर पीएचडी के लिए उन्होंने यह परीक्षा दिलाई। उनके पिता अशोक कुमार साहू गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम अचौद स्कूल में प्रधान पाठक हैं। वही मोनिका साहू ने बताया कि आगे वह रिसर्च क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहती है। पहले भी मोनिका ने एमएससी की परीक्षा में चौथा स्थान बना चुकी है।