पकड़ीभाट में पितर मानस महोत्सव
गुरुर/बालोद। मानस युवा शक्ति संगठन छत्तीसगढ़ एवं नवयुवक मित्र समिति समस्त ग्राम वासी पड़कीभाट के सहयोग से दो दिवसीय दिनांक 1, 2 अक्टूबर को पितर मानस महोत्सव का आयोजन रखा गया है। टेकराम पटेल ने बताया की छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त युवा मानस मंडली का प्रस्तुति होगा साथ ही साथ युवा मानस मंडली के प्रमुख व व्याख्याकार सब मिलकर विचार और चिंतन भी करेंगे की अधिक से अधिक युवाओं को धर्म व सनातन के काम काज से कैसे मानस में जोड़ पाए जिससे युवाओं का सर्वांगीण विकास हो इन तमाम विषयो पर चर्चा होगा
आयोजन के तैयारी में टीकम साहू, हेमंत साहू, सौरभ सहित समस्त ग्रामवासी जुटे हुए है।