November 21, 2024

शासकीय महाविद्यालय बालोद में आयोजित की गई विश्व नदी दिवस एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस

बालोद। शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद भूगोल विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं विश्व नदी दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं ज्ञान की देवी मां सरस्वती के प्रतिमूर्ति पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. जे.के. खलखो महाविद्यालय बालोद , अध्यक्षता प्रो.जी.एन. खरे विभागाध्यक्ष भूगोल , विशिष्ट अतिथि प्रो. सीडी मानिकपुरी गणित विभाग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ जे के खलखो ने सभी विद्यार्थियों को 55 वे राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अपने वक्तव्य में कहा की यह एक ऎसी इकाई है जो विद्यार्थियों को समाज और राष्ट्र कल्याण मे योगदान देने हेतु जज्बा पैदा करती है और विद्यार्थियों में अनुशासन तथा सेवा भाव उत्पन्न करती है इस हेतु विद्यार्थियों मे विनम्रता का भाव होना आवश्यक है बताया ।
प्रो सी डी मानिकपुरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श वाक्य उठो जागो और तब तक मात रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए को सभी छात्र-छात्राओं को आत्मसात करना चाहिए और जीवन में आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य बनाकर उसे हासिल करने हेतु संघर्ष और मेहनत करनी चाहिए एवं नदी दिवस के संदर्भ में कहा हमें जल का सदुपयोग करना चाहिए , कहीं भी यदि हमें नलकूप या जल स्रोत बहता हुआ दिखे तो उसे मानव कर्तव्य के नाते बंद करना चाहिए ।

       राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एवं भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो जी एन खरे ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी को प्रत्येक छात्र को पढ़ने की अपील की एवं उसे जीवन मे उतारने की बात कही उन्होंने विश्व नदी दिवस के उपलक्ष में पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बताया कि नदी दिवस मनाने का उद्देश्य नदियों का संरक्षण और जल संसाधनों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है , नदियों के अनेक महत्व जैसे पेयजल की उपलब्धता, कृषि कार्य , मत्स्य पालन हेतु,  जल विद्युत उत्पादन हेतू, उद्योगों के जलापूर्ति हेतू , जैव विविधता के संरक्षण के लिये नदी मानव जीवन के लिए अत्यधिक आवश्यक है । उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष्य में नदियों के अस्तित्व पर खतरे के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए बताया की जल प्रदूषण , जलवायु परिवर्तन,  बांध और बैराज के निर्माण से नदियों का पारिस्थितिक तंत्र व नदियों का अस्तित्व प्रभावित होता है अतः हमें नदियों के संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है इसके लिये हमे अधिक से अधिक वृक्षारोपण , भूमिगत जल संरक्षण , नदी सफाई अभियान जैसे कार्यों में योगदान देने की बात कही । 
        राष्ट्रीय सेवा योजना के सीनियर छात्र लक्ष कुमार साहू कक्षा एम. ए. अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर द्वारा एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना की एक झलक प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना का परिचय मे बताया कि यह एक स्वैच्छिक संस्था है जो विद्यार्थियों को समाज सेवा हेतु जज्बा पैदा करती है और व्यक्तित्व विकास करने हेतू एक मंच प्रदान करती है ।  उन्होंने एनएसएस बैच की महत्ता को सभी को अवगत कराई तथा एनएसएस का लक्ष्य शिक्षा के द्वारा समाज सेवा और समाज सेवा के द्वारा शिक्षा पर भी प्रकाश डाला राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से होने वाले जन जागरूकता हेतु विशेष शिविर , एकदिवसीय शिविर के बारे में जानकारी दी एवं समाज में स्वच्छता , शिक्षा , नशा मुक्ति हेतु अभियान. मतदाता जागरूकता , रक्तदान जैसे सराहनीय कार्य को करने के लिए स्वयंसेवको  को बधाई दी और समाज तथा देश के विकास में योगदान देने की बात कही । 
   इसके पश्चात स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर , ग्रंथालय के आसपास की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया । इस कार्यक्रम में  वरिष्ठ स्वयंसेवक देवेंद्र कुमार साहू , गजेंद्र ढीमर , विश्वजीत बघेल , डिलेश्वर देशमुख,  राहुल निषाद, लक्ष कुमार साहू, डीपनारायण, शशिकांत, राम अवतार , जय नारायण ,यमित , राजेश, दीपिका , रश्मि , संध्या , गामिनी , नेहा पोत्रे, कंचन , गुणिता , गीतांजलि ,  ऋषिकेश सिंह , दीपचंद , प्रीति देवांगन , मुस्कान , तरुणा सहित इत्यादि स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही ।

You cannot copy content of this page