मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण उमाशंकर साहू ने पुरुस्कृत राशि स्कूल व बच्चों को किया समर्पित
बस्तर/ भानपुरी। जिले के विकास खंड बस्तर अंतर्गत प्राथमिक शाला बड़ेपारा संकुल फरसागुड़ा में कार्यरत शिक्षक उमाशंकर साहू ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही कम समय में अपने कार्यों से नई नई गतिविधियों/ नवाचारों से बच्चों को शिक्षा देने के कार्यों के चलते उन्हें शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षक दिसव के अवसर पर इस वर्ष मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार शिक्षा दूत 2024 से सम्मानित किया गया। शिक्षक श्री साहू ने पुरस्कार में प्राप्त सम्मान की 5000 रुपये की राशि को स्कूल व बच्चों के विकास के लिए समर्पित कर दिया। उक्त राशि से स्कूल में पानी पीने के लिए 20 लीटर का जार,4 ग्लास साथ ही स्कूल में अध्ययनरत 65 बच्चों में से कक्षा तीसरी से पाँचवी के प्रत्येक बच्चों को कम्पास बॉक्स एवं कक्षा पहली ,दूसरी के बच्चों को एक एक पैकेट पेंसिल बॉक्स,इरेज़र शार्पनर उनके शैक्षिक विकास में सहयोग हेतु कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल समन्वयक संजीव शर्मा ने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है जो बच्चों को हमेशा सीखने मदद करेगा। संस्था की प्रधान अध्यापिका चंद्रमणी रंगारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पालकों को कहा कि अपने बच्चों आगे बढ़ाने हेतु नियमित रूप से शाला भेजे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक संजीव शर्मा,प्रधान अध्यापिका चंद्रमणी रंगारी,शिक्षक उमाशंकर साहू,दानेश्वर यादव,गीता गुना,एस एम सी अध्यक्ष सनमन कश्यप,उपाध्यक्ष पालेंद्र देवांगन,सदस्य एवं पालक प्रफुल्ल देवांगन,राम बघेल,रामसिंह ठाकुर,संतोष दीवान,रैमन बघेल,अमिका ठाकुर,हेमबती,पार्वती बघेल, तुलसा कश्यप,दूरबती बंछोर,तुलसी कश्यप,दीपिका नाइक,परमेश्वरी नाइक,चमेश्वरी नाइक, प्रेमबती बघेल,रमशीला दीवान एवं सभी बच्चें उपस्थित थे।