Mon. Sep 16th, 2024

किल्लेकोडा़ स्कूल में समर कैंप का हुआ समापन

डौंडीलोहारा- वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किल्लेकोडा़ के सभागार में आज समर कैंप का समापन अजय मुखर्जी प्राचार्य के अगुवाई में संपन्न हुआ।

इसके पूर्व में संजय भुआर्य (अभियंता खनन विभाग), लोकेंद्र कुलियारा (कृषि विकास अधिकारी), एवं दिलेश्वर कुमार ठाकुर (शिक्षक) ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को कैरियर गाइडेंस, खेलकूद, योग शिक्षा की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया । तत्पश्चात जे.पी .बांधव (व्याख्याता) ने छात्र-छात्राओं को गणितीय कौशल के संबंध में बताया कि- गणितीय कौशल क्या है ? हेमेन्द्र साहू (व्याख्याता) ने बताया कि -जीवन में खेलों के साथ-साथ योग शिक्षा का होना क्यों आवश्यक है? के संबंध में बताया । कार्यक्रम का सफल संचालन और संपादन डॉक्टर बी .एल. साहसी (व्याख्याता) ने किया ।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि- व्यक्तित्व निर्माण के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद ,योग संगीत आदि का होना आवश्यक है। जिससे हम अपने जीवन को सफल बना सके ।प्राचार्य महोदय अजय मुखर्जी ने कहा कि- हमारे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से संबंधित जानकारी दिनांक 20 में से 29मई के दौरान दिया गया उन्हें मैं धन्यवाद देता हूं कि ,चिलचिलाती गर्मी में भी उन्होंने समय निकालकर छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से संबंधित जानकारी दी, आप सभी बधाई के पात्र हैं,मेरी शुभकामनाएं आप सब लोगों के साथ है। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित थे।

Related Post

You cannot copy content of this page