डौंडीलोहारा- ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्र-छात्राओं को समृद्ध और आकर्षक अनुभव प्रदान करने, कौशल विकास, शारीरिक गतिविधियां, रचनात्मक अभिव्यक्ति, शैक्षणिक संवर्धन, बाहरी रोमांच, करने सांस्कृतिक और वैश्विक जागरूकता, आत्मविश्वास और स्वतंत्रता का निर्माण स्व-कौशल विकसित करने के उद्देश्य से 20 से 30 मई तक पीएम श्री शास प्राथमिक शाला एवं कन्या माध्यमिक शाला डौंडी लोहारा में संयुक्त रूप ग्रीष्मकालीन शिविर समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
इस ग्रीष्मकालीन शिविर में बच्चे आगे आकर भाग ले रहे है अभी तक शिविर में कपड़ों में बंधेज वर्क , विभिन्न प्रकार के कलाकारी अंतर्गत धागा, रेशम से चाबी रिंग ब्रेसलेट एवं छोटी आभूषण बनाना अलग-अलग विषय में निबंध लेखन ध्यान केंद्रित श्रवण दक्षता, पेपर क्राफ्ट कार्य , गतिविधियां ज्ञानेंद्रिय की जागृत करने विभिन्न खेल , एवं विज्ञान की जादुई खेल ,संगीत में तबला एवं हारमोनियम आर्गन का अभ्यास, नृत्य एवं योगाभ्यास व ध्यान की कक्षायें तथा ,ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रेरक कविता कहानी एवं यातायात नियमों सौरमंडल आदि प्रदर्शन किया जा रहा है। स्टोरी टेलिंग के साथ बच्चों में अभिव्यक्ति कौशल विकसित हो रहा है । इसके साथ-साथ अभिनय एवं लघु कथा लेखन एवं वाचन कराया जा रहा है। बच्चों का इस प्रकार के विभिन्न गतिविधियों में मनोरंजन के साथ-साथ खेल-खेल में शिक्षा का प्रसार हो रहा है ।
दूसरी ओर विद्यार्थियों के कलात्मक व मौलिक हुनर को निखारने के लिए चित्रकारी,पेपर क्राफ्ट, क्लेम मोल्डिंग,इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों की अभिरुचियों, हुनर को निखार कर विभिन्न कलाओं के प्रति अभिरुचि जागृत की जा रही है जिससे ग्रीष्मकालीन अवकाश का सार्थक उपयोग हो रहा है। टीवी, मोबाइल व कंप्यूटर के इस युग में बंद कमरों में समय बिताने वाले विद्यार्थियों को खुली जगह पर खेल कूद व रुचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे उनमें विभिन्न कलाओं के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न हो रही है और रचनात्मक कार्यों के प्रति जुड़ाव पैदा हो रहा है।
समर कैंप के चौथे दिवस विद्यालय के पी एल सी सदस्य प्रधान पाठक राजेन्द्र यारदा आश्रम शाला कोडकसा द्वारा विज्ञान के उपयोग एवं हाथ सफाई से विज्ञान व गणितीय संक्रिया पर जादुई विज्ञान पर बच्चों को ध्यान केंद्रित कर अचंभित प्रदर्शन दिए। साथ ही साथ बच्चों को उपयोग और हाथ सफाई का मनोरंजन के टिप्स प्रशिक्षण प्रदान की गई।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा ने कार्यक्रम की अवलोकन कर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए गतिविधियों की सराहना की। शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों से अभी तक सीखे गतिविधियों की चर्चा की एवं बच्चों से बताई हुई गतिविधियों एवं प्रदर्शन से गदगद हुए। बच्चों को आशीर्वाद के साथ पूरी तनमयता के साथ समर कैंप का उपयोग करने निर्देश दिये गए।
आयोजन में विद्यार्थियों के साथ पालक गण, प्रधानपाठक द्वय जितेंद्र देशमुख माध्यमिक एवं राजेश कुमार लारेन्द्र प्राथमिक शिक्षक छगन बंसोर, संजय नायक, विजय वैदे, खिलेश्वर गंजीर, पार्वती प्रसाद आदि उपस्थित हो रहे है।