आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ के प्रांतीय पदाधिकारी की उपस्थिति में हुआ संगठन का चुनाव

बालोद। आदिम जाति कल्याण विभाग कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष धन्नूलाल देवांगन एवं संभाग अध्यक्ष विकास देशमुख एवं बालोद के समस्त कार्यभारित आकस्मिकता निधि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो की उपस्थिति में जिला बालोद के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य का गठन हुआ।

जिसमें सर्वसम्मति से श्री संदीप कुमार साहू को बालोद जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसी क्रम में उपाध्यक्ष श्री सोमकांत प्रजापति, सचिव: श्री वीरेंद्र कुमार कश्यप ,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष: – श्रीमती उषा साहू, मीडिया प्रभारी: – श्री ललित कुमार सिंन्हा एवं श्री ओमकार सोरी, महिला कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती लीला पिस्दा, सुश्री हेमलता ठाकुर, श्रीमती पूर्णेश्वरी कुंभकार, श्रीमती मधुलता साहू कार्यकारिणी सदस्य में श्री सुमन लाल माहला , श्री तुलेश कुमार ध्रुव, श्री छन्नू लाल , श्री गौरव वर्मा, श्री यदू साहू, श्री भंवरलाल इत्यादि कर्मचारियों को संगठन का दायित्व सौंपा गया है।