November 22, 2024

अर्जुंदा पुलिस ने दर्ज किया हाईवा चालक के खिलाफ मामला, सुमन पब्लिक स्कूल की वैन को मारी थी टक्कर, हुए थे बच्चे घायल, पढिए पूरी कहानी

बालोद/अर्जुंदा। अर्जुंदा पुलिस ने भरदा कला में हुए सड़क हादसे के मामले में हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उक्त लापरवाह चालक द्वारा एक प्राइवेट स्कूल के वैन को टक्कर मार दी गई थी। जिससे कई बच्चों सहित केयरटेकर शिक्षिका घायल हो गई थी। सुमन पब्लिक स्कुल भरदाकला के वैन क्रमांक CG 07 M 8771 का चालक ने बताया उक्त वैन को 02 वर्ष से चला रहा हू। मैं ग्राम बोड़ेना, भरदाकला, बीजाभांठा, भालूकोन्हा, माहुद अ, बघेली, देवरी, बम्हनी, चीरचार के बच्चो को प्रति दिन वैन से लाने ले जाने का काम करता हू। दिनांक 23.03.2024 को दोपहर करीबन 01/00 बजे छुट्टी होने के बाद सभी बच्चो जिसमें ग्राम बोडे़ना जय कुमार साहू पिता कमलेश साहू, उम्र 06 वर्ष, जय कुमार साहू पिता ऐमन लाल उम्र 05 वर्ष, मीहीर पिता राजू साहू उम्र 09 वर्ष, गुंजन साहू पिता ऐमन साहू, उम्र 08 वर्ष, खुशी पिता भूपेन्द्र साहू उम्र 05 वर्ष, कामनी पिता लीलाधर उम्र 06 वर्ष, रोशन साहू पिता डीलेश्वर साहू उम्र 11 वर्ष, दीपेश साहू पिता डीलेश्वर साहू उम्र 09 वर्ष, ग्राम भरदाकला के रूची साहू पिता जनक साहू उम्र 05 वर्ष, रविन्द्र पिता मोहन उम्र 06 वर्ष ग्राम भरदाकला एंव स्कुल में को मैडम कविता नेताम पिता भूषण लाल उम्र 24 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना सुरेगांव को लेकर उसके गांव छोड़ने निकला था कि प्रेरणा च्वाईस सेंटर के पास ग्राम भरदाकला में फोटोकापी कराने के लिये वाहन को रोड के किनारे अपने साईड में खड़े करके फोटोकापी करा रहा था, उसी समय अर्जुन्दा तरफ से राजनादगांव की ओर जा रही हाईवा डम्फर क्रमांक CG 08 AN 7652 के चालक अपने वाहन को काफी तेजगति एंव लापरवाही पूर्वक चलाकर मेरे स्कुल वैन क्रमांक CG 07 M 8771 के पीछे साईड को जोरदार ठोकर मारकर एक्सीडेण्ट करने से स्कुली वैन में बैठे स्कुली बच्चे एंव मैडम वैन सहित पलट गया। वाहन में बैठे स्कुली बच्चे एंव मैडम आदि कुल 11 लोगों को चोंटे आयी है तथा मेरा स्कुली वैन क्षतिग्रस्त हो गया है। जिन्हे ग्रामीणों के मदद से ईलाज के लिए सीएचसी अर्जुन्दा व आयुष्मान अस्पताल भरदाकला में भर्ती किये। जहां से कुछ बच्चों को ज्यादा चोंट आने से उचित ईलाज हेतु मेडिकल कलेज राजनांदगांव पेण्ड्री रिफर किये है।

बढ़ रहे भरदा कला में हादसे, ग्रामीणों में आक्रोश

भरदाकला के रहने वाले कांग्रेस नेता क्रांति भूषण साहू ने कहा कि ग्राम पंचायत भरदाकला में एक अनियंत्रित हाईवा ने स्कूल बच्चों से भरे खड़े वैन को पीछे से मारे टक्कर 16 बच्चे समेत एक शिक्षिका बुरी तरह घायल हुई। 2 दिन के भीतर ये तीसरी घटना है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।ऐसा ही चलता रहा तो गति अवरोधक़ की मांग को लेकर चक्का जाम कर सकते हैं। रेत से भारी हाईवे ट्रक ड्राइवरो के द्वारा की जा रही लापरवाही के चलते ग्राम भरदा कला में लगातार 2 दिन से दुर्घटना बढ़ती जा रही है।22मार्च को सुबह पांच बजे सुरेश धनकर के घर के दीवाल को ठोक दिया था। साथ ही एक गाय को भी दुर्घटना कारित किया गया। कमर की हड्डी टूट गईं ।धनकर की पत्नी बाल बाल बची थी। इसी तरह 22 मार्च को ही शाम साढ़े सात बजे समीर बांधव के भैंस को हाइस्कूल के आगे ठोक दिया। जिससे भैंस की मृत्यु हो गई।

इधर विधायक पहुंचे थे घायलों का हाल-चाल जानने

घटना की सूचना मिलते ही गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा पहुंचे थे और बच्चों की स्थिति का जायजा लिए। बालोद अतिरिक्त पुलिस अधिक अशोक जोशी व पुलिस अनविभागीय अधिकारी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुंदा पहुंचे थे।

खबर से संबंधित वीडियो, इसी तरह अन्य वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

https://youtube.com/@Dailybalodnewscom?si=oWv2vJrWlFn4NZOe

You cannot copy content of this page