अपने पुराने साथी “राकेश” को याद किया मंच में मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने,,,,,आगे क्या कहा पढ़े ये खबर

बालोद । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव कल यादव समाज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में दुर्ग पहुंचे उनके पहुंचने पर यादव समाज के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति की शुरुवात करने वाले मोहन यादव सरल सहज और कुशल वक्ता रहे हैं उज्जैन से विधायक मोहन यादव आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री है।

मंच पर स्वागत सम्मान पर उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए उन्होंने अभाविप के अपने पुराने साथी और बालोद भाजपा के प्रत्याशी रहे राकेश यादव को याद किया और उन्होंने बताया कि हमारे छात्र राजनीति में हमारे साथी रहे हैं यह सुनकर उपस्थित लोगों ने जय जय श्री राम के नारे लगाए राकेश यादव ने बताया कि जब मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ एक हुआ करता था तब मोहन यादव विद्यार्थी परिषद में काम करते थे जिनसे बिलासपुर में सन 1992 में प्रदेश अभ्यास वर्ग एवं सन 1994 में इंदौर प्रदेश अधिवेसन के दौरान जान पहचान हुई इस बीच कई बार राजनीति के इस सफर में मुलाकात भी हुई वे बहुत सरल और सहज स्वभाव के हैं वे परिषद में रहते हुए एक कुशल वक्ता और अनुशासित कार्यकर्ता की भूमिका अदा की समय बदला और आज वह देश का दिल कहलाने वाले मध्यप्रदेश के मुखिया के तौर पर लोगो की सेवा में लगे हैं मुख्यमंत्री बनने के बाद आज भी उनमें वही सरलता है जो अभाविप के समय थी मिलकर नही लगा कि वह मप्र के मुखिया से मिल रहे हैं सरलता और सादगी उनमें आज भी कूट कूट कर भरा है

You cannot copy content of this page