अर्जुंदा अस्पताल का हुआ जीर्णोद्धार, सुविधाएं फिर से शुरू

बालोद। गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद ने अर्जुन्दा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के जीर्णोद्धार कार्य के पूर्ण होने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में फीता काटकर पुराने भवन में नियमित रूप से स्वास्थ्य सुविधा कार्य प्रारंभ होने का शुभारंभ किया ।

इस दौरान विधायक ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया । उन्होंने पदस्थ डॉक्टरों और स्टॉफ से मुलाकात कर मरीजों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया ।

कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया कि पहले संचालित अस्पताल के पुराने भवन के जर्जर होने व स्थानाभाव के कारण बहुत सी स्वास्थ्य सुविधाएं मरीजों को नहीं मिल पा रहीं थी परंतु भवन के जीर्णोद्धार पश्चात अब मरीजों एवं उनके परिजनों को उचित सुविधाएं मिल सकती है ।इस अवसर पर चंद्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुंदा, श्रीमती सुषमा चंद्राकर उपाध्यक्ष, रोशन सिन्हा पार्षद, दिग्विजय ठेठवार , संतोष गुप्ता , भीष्म महाराज उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page