वरिष्ठ समाजसेवी राजू पटेल भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त, नागरिकों सहित व्यापारियों में भी हर्ष

जिला भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने सौपा नियुक्ति पत्र

बालोद । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं संगठन महामंत्री पवन साय एवं व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रदीप सिंह की सहमति से जिला भाजपा अध्यक्ष बालोद पवन साहू ने बालोद के समाजसेवी एवं नगर पालिका परिषद बालोद के वार्ड नंबर 12 के पार्षद तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष राजू पटेल को भारतीय जनता पार्टी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक के पद नियुक्त किया है ।

जिन्हें जिला भाजपा कार्यालय बालोद में नियुक्ति पत्र सौपा गया। राजू पटेल की नियुक्ति पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने भी उनको प्रदेश कार्यालय में आशीर्वाद एवं बधाई दी।

जिला भाजपा कार्यालय में उन्हें बधाई देने वालों में भाजपा नेताओं में छगन देशमुख, जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, रूपेश सिन्हा, राकेश द्विवेदी ,तोमन साहू, लोकेश श्रीवास्तव, पालक ठाकुर, जगदीश देशमुख, संदीप साहू, संजय साहू, युसूफ खान ,कमल पनपालिया, चंद्रिका प्रसाद दुबे ,संतोष शर्मा ,धीरज दुबे, शंभू पटेल ,मनोज चांडक, धीरूभाई पटेल ,नरेंद्र साहू ,दुर्जन साहू, हरीश दहिया, प्रकाश नाहर, ओमप्रकाश शर्मा ने इस नियुक्ति पर बधाई देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति पर पार्टी और अधिक मजबूत होगी। राजु पटेल पार्टी के लिए समर्पित नेता है। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुह मिठा कराकर भाजपा दुपट्टे, पुष्प हार पहना कर सम्मानित किया। बता दे की विभिन्न समाज सेवा के कार्यों में जुटे रहने वाले पार्षद राजू पटेल की अपनी अलग छवि है । हाल ही में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बालोद नगर को भगवामय करने और धार्मिक आयोजन को बढ़ावा देने में भी उनका विशेष योगदान रहा है। इसके अलावा समय समय पर नागरिकों और व्यापारियों की समस्या को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ चुके हैं। उनकी इन्हीं सक्रियता को देखते हुए उन्हें अब भाजपा ने व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की जिम्मेदारी दी है ।आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह नियुक्ति महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

You cannot copy content of this page