November 22, 2024

जिला सरपंच संघ हुआ एक जुट जिला प्रशासन को सौंपा गया इन 8 मुदद्दों पर ज्ञापन, देखिये उनकी मांगे क्या है?

बालोद – जिला सरपंच संघ की ओर से मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के मुताबिक सरपंचों ने आठ प्रमुख मुद्दों पर अपना मांग पत्र सौंपा है। जिसमें प्रमुख रुप से मांग की गई है कि ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत हो चुकी निर्माण कार्य जिसका मटेरियल भुगतान का पैसा अब तक शेष है, उसे शीघ्र दिया जाए। ग्राम पंचायत में 15 वे वित्त का पैसा गौठान निर्माण में ना लगाकर ग्राम पंचायत की मूलभूत सुविधा पेयजल, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट में लगाया जाए। 15 वे एवं 14 वे वित्त का पेमेंट डिजिटल भुगतान हो रहा है, उसे चेक के माध्यम से किया जाए। जिला सरपंच संघ की बैठक के लिए जिला पंचायत में जगह उपलब्ध कराया जाए । 19 वे वित्त की दूसरी क़िस्त अति शीघ्र ग्राम पंचायतों के खाते में दी जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत राशि हितग्राही के खाते में अति शीघ्र जारी की जाए। सरपंचों का मानदेय ₹20000 किया जाए। यात्रा भत्ता ₹5000 दिया जाए तथा कार्यकाल खत्म होने पर वृद्धा पेंशन दिया जाए व पंचों को 2000 मानदेय दिया जाए। सरपंचों के कार्यकाल तक 20 लाख दुर्घटना बीमा शासन स्तर से कराया जाए। ज्ञापन सौंपने के लिए प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष लेखक चतुवेर्दी, सचिव केशवराम गंधर्व, संरक्षक डॉ नारायण साहू, उपाध्यक्ष व लोहारा अध्यक्ष पोषण देवांगन, संतराम तारम,ओंकार प्रसाद साहू दानेश्वर सिन्हा, संतराम चंद्राकर , संजय साहू, बालोद ब्लॉक के अध्यक्ष अरुण साहू सहित अन्य पहुंचे हुए थे।

You cannot copy content of this page