Sat. Sep 21st, 2024

गांव में बेवजह घूम रहे थे बच्चे, इस भाई बहन ने मिलकर शुरू कर दिया उन्हें निशुल्क पढ़ाना, आया बदलाव

बालोद- जिला मुख्यालय से लगभग 16 किलोमीटर ग्राम बोरी के युवाओ ने शिक्षा को लेकर एक पहल शुरू की है। आज के इस कोरोना महामारी काल में सरकार स्कूल कॉलेज नही खोलने के लिए बेबस है। जिसके कारण से पिछले कई महीनों से स्कूल कॉलेज बंद है। इस वजह से पढ़ाई के लिए छात्रों की मानसिकता बदलती नजर आ रही और बहुत से स्कूली बच्चे अभी अभिरुचि किसी अन्य मार्गो में लगा रहे हैं। कई स्कूली बच्चे इस समय मजबूरन मजदूरी करने जा रहे थे तो कई बच्चे ऐसे ही घूम रहे थे। जिसको देखते हुए यहां के कुछ शिक्षित युवाओ ने सोचा कि क्यो न गांव के बच्चो को गांव में पढ़ाया जाए, जब तक स्कूल कॉलेज खुल नही जाती है।

बच्चों को पढ़ाने वाले भाई गुलाब सेन व उनकी बहन ऋतू

कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के बच्चों को गांव के ऋतु सेन एवं गुलाब सेन दोनों सभी विषय पढ़ाते है। तो वहीं 9वी और 10वी के गणित विषय को नेमन साहू पढ़ाते हैं। दोनों कक्षा के अंग्रेजी विषय को सत्या साहू पढ़ा रही। विज्ञान और हिंदी विषय को गुलाब सेन, सामाजिक विज्ञान एवं संस्कृत विषय को संतोष चक्रधारी पढ़ा रहे हैं। इस तरह से इन युवाओं के परिवर्तनशील सोच,कुछ नया करने का जज़्बा से सभी ग्रामवासी प्रभावित हैं व इनको आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित भी करते हैं। सभी छात्रों को मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पढ़ाया जा रहा है।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page