जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

कुसुमकसा —ग्राम धोबनी (अ) में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि व बिरबल तारम सरपंच धोबनी (अ) की अध्यक्षता व छगनलाल ,रायसिंह,बहुर सिंह, तुलसि राम, के विशेष अतिथि में किया गया

,मिथलेश निरोटी सहित अतिथियों ने खेल मैदान में पूजा अर्चना व फीता काटकर कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। जिसमे मुख्य अतिथि ने क्रिकेट खेलकर मैच का शुभारंभ किया ।मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद ने मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन मे सभी खिलाड़ियों को संबोधित कर।

खेल प्रतियोगिताओं द्वारा मनुष्य की अद्भुत शारिरीक क्षमता का उच्च प्रदर्शन देखने को मिलता है 7 टीम तभी विजेता बनती है। जब टीम का प्रत्येक खिलाड़ी अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपनी प्रतिभा का खेल दिखाता है। जीवन मे खेलो का बड़ा ही महत्व है, किसी भी खेल में हमें हार जीत की परवाह ना करते हुए खेल को खिलाडी भावना और शांति तरीके से खेलने की अपील की। इस अवसर पर टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक समिति के अनिल कोवाची, अनिल निषाद, मनोज ,सिमेश ,जनक , पुराणिक,प्रमोद,लोकेश ,महेन्द्र, सहित सभी सदस्यगण व ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम ईनाम 10,000रुपये स्व. जग्गु राम निरोटी और स्व.धनाय बाई निरोटी के स्मृति में प्रदान किया गया है। द्वितीय ईनाम 6000 रुपये और तृतीय ईनाम 4000 रुपये रखा गया की।

You cannot copy content of this page