उसरवारा में एनएसएस के शिविर के समापन में पहुंची विधायक

गुरुर। ब्लाक के ग्राम उसरवारा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गुरुर कॉलेज द्वारा 7 दिवसीय शिविर का विशेष आयोजन किया गया था।
जिसके समापन पर विधायक संगीता सिन्हा मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। जहां उन्होंने कॉलेज स्टूडेंट के सेवा कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन स्कूल और कॉलेज स्तर पर होने। चाहिए इससे बच्चों और युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। तो समाज सेवा के प्रति उनकी भावना जागृत होती है। ऐसे शिविर जहां भी लगते हैं स्थानीय लोगों को भी उनसे काफी सीखने को मिलता है। उन्होंने आयोजन के लिए पंचायत प्रशासन और कालेज प्रबंधन को बधाई दी