November 23, 2024

सावधान -स्क्रीन शॉट ब्लैकमेलिंग,ठगी का नया तरीका, बचने के लिए क्या करें पढ़िये ये खबर?

बालोद-सोशल नेटव‍र्किंग साइट्स पर अकाउंट बनाने वाले लोगों सावधान रहने की जरूरत है , साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) का एक नया तरीका आ चुका है. अभी त‍क लोगों के फेसबुक अकाउंट हैक करके या उसके नाम से ही नया अकाउंट बनाकर उनके परिचितों से पैसे मांगने का चलन था, जिसके चलते सैकड़ों लोग इस फ्रॉड के शिकार हुए फ्रॉड का एक नया ही तरीका सामने आया है. यह नया तरीका है स्‍क्रीनशॉट ब्‍लैकमेलिंग का । साइबर एक्सपर्ट व गुंडरदेही के थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया ऐसे मामले में सबसे पहले अपराधी आपका असली अकाउंट देखते हैं, आपकी लिखने की भाषा, आपके पूरे व्‍यवहार को एनालिसिस करते हैं,फिर आपकी नई आईडी बनाते हैं ,आपकी ही फ़ोटो लगाते हैं. फिर आपके नाम से बनी आइडी के साथ अपनी ही एक दूसरी फेक आईडी से चैट करते हैं, अगर आप महिला हैं तो ये अपनी पुरुष वाली फेक आईडी से और अगर आप पुरूष हैं तो ये अपनी महिला वाली फेक आईडी से चैट करते हैं, यह चैट आपत्तिजनक होती है,इस चैट में कई दिन भी लग सकते हैं!
इस चैट का ये स्‍क्रीनशॉट खींचते हैं और आपके असली अकाउंट के मैसेंजर में भेजते हैं,फिर आपको संपर्क करने के लिए कहते हैं. जब आप मैसेंजर पर कॉल करते हैं तो ये अपनी मांग आपके सामने रखते हैं या मैसेंजर पर ही अकाउंट नंबर देकर पैसे डालने के लिए कहते हैं, ऐसा न करने पर स्‍क्रीनशॉट वायरल करने की धमकी देते हैं, चूंकि स्‍क्रीनशॉट में आपका फोटो और आपका ही नाम होता है तो इसके वायरल हो जाने के भय से लोग इनके एकॉउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते है।

क्या करें आपके साथ ऐसा होता है तो

लोग अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी पर्सनल चीजों को पब्लिकली शेयर करने से बचें. इसके साथ ही उन लोगों को अपनी फ्रेंडलिस्‍ट में बिल्‍कुल न जोड़ें जिन्‍हें आप जानते नहीं हैं या जो पहले से आपके मित्र हैं और दोबारा उनके नाम से आपके पास फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट आई हो. इसके अलावा ऐसा कोई भी स्‍क्रीनशॉट आने पर पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दें.

You cannot copy content of this page