बालोद। बालोद शहर के दो कांग्रेस नेता बंटी शर्मा व राजू तोप शर्मा ने जिला अस्पताल में भर्ती एक 7 साल के बच्चे को ओ पॉजिटिव ब्लड देकर जान बचाई है। सोशल मीडिया में इन दोनों की रक्तदान करते तस्वीर भी वायरल हो रही है। जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं बताया जाता है कि बच्चा डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम अंडी का रहने वाला है जिसके शरीर में मुश्किल से 2 से 3 ग्राम ही ब्लड बचा हुआ था। डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए थे कि अगर इसे ऐन वक्त पर खून नहीं मिला तो उसकी जान भी जा सकती है परिजन बहुत परेशान थे तो रक्तदाता ढूंढ रहे थे। अस्पताल के ब्लड बैंक में भी इस समूह का रक्त नहीं मिल रहा था। बच्चे की जान आफत में पड़ गई थी। खाने की तलाश में जब परिजन होटल ढूंढते ढूंढते बस स्टैंड के आश्रय स्थल रेन बसेरा पहुंचे तो वहां मौजूद प्रबंधक चित्ररेखा साहू को परिजनों ने अपनी समस्या बताई कि उनका बच्चा अस्पताल में भर्ती है और ओ पॉजिटिव ब्लड की जरूरत है, बहुत ही अर्जेंट है। तब चित्ररेखा साहू ने कांग्रेस नेता व अन्य लोगों से चर्चा शुरू की। कुलदीप यादव से चर्चा करने पर पता चला कि बंटी शर्मा का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है। तत्काल बंटी शर्मा को खबर की गई और वे सीधे अस्पताल पहुंच गए और रक्तदान किया। जहां डॉक्टरों कहा कि अभी और जरूरत है फिर राजू शर्मा ने भी हाथ आगे बढ़ा दिया और बच्चे की सेहत में काफी सुधार आ गया है तो वहीं इस तरह जान बचाने पर इन दो युवाओं की पहल की सराहना भी हो रही है। ज्ञात हो कि पहले भी बंटी शर्मा व उनके अन्य साथी रक्तदान कर चुके हैं और कई लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते आए हैं। दूसरों को भी ब्लड दिलवाने में मदद करते रहे हैं।