गुरुर ब्लॉक के पंचायत सचिवों ने दी 21 जून से आंदोलन की चेतावनी, पढ़िए वजह?

गुरुर/बालोद –
पंचायत सचिवों ने एक बार फिर से शासन-प्रशासन को आंदोलन करने की चेतावनी दी है। गुरुर ब्लाक के पंचायत सचिवों ने अपनी विभिन्न समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।इसके साथ ही अल्टीमेटम देते हुए समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 21 जून से आंदोलन की चेतावनी दी है। पंचायत सचिवों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि ग्राम पंचायत कन्हारपुरी में कार्यरत पंचायत सचिव योगेश्वर चंद्राकर को जनपद पंचायत गुरुर में संलग्न किया गया है जो कि नियम विरुद्ध है इनके विरुद्ध सरपंच ग्राम पंचायत कन्हारपुरी व अन्य व्यक्तियों द्वारा यदि शिकायत की गई है तो उनकी जांच के बाद कार्यवाही की जानी थी
पंचायत सचिवों का अंशदाई पेंशन राशि 1 अप्रैल 2012 से काटे जाने हेतु शासन से निर्देश प्राप्त है। जनपद पंचायत गुरुर में 1 अप्रैल 2016 से राशि काटना प्रारंभ किया गया है एवं 1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2016 तक पूर्व की राशि भी कटौती कर जनपद पंचायत गुरुर के खाते में राशि जमा की गई है। यह राशि जनपद पंचायत गुरुर के पृथक खाते में जमा नहीं है। जिससे पेंशन की जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज से पंचायत सचिव वंचित हैं। पैसे जमा राशि पर छत्तीसगढ़ शासन वित्त विभाग निर्देशिका के अनुरूप प्रतिवर्ष अंशदाई पेंशन पर प्रदत्त ब्याज की गणना की जाए एवं राशि खाते में जमा की जाए। वर्तमान में हमें जमा राशि पर किसी भी प्रकार का ब्याज नहीं मिल रहा है ।जमा राशि को हमारे स्वयं के एनएसडीएल आवंटित प्राण नंबर पर ब्याज सहित जमा किया जाए। किस सचिव को कितनी राशि कटौती की गई है सभी की इसकी जानकारी प्रदान की जाए। सभी ग्राम पंचायत सचिवों का स्थानांतरण काउंसलिंग के माध्यम से वर्ष 2010 से तत्कालीन जिला पंचायत दुर्ग से किया गया था।स्थानांतरण नीति में 3 वर्ष पश्चात इंटर स्थानांतरण किए जाने का प्रावधान है परंतु कई सचिव 11 वर्षों से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे हैं कई पंचायत सचिव दूसरे ब्लॉक में भी कार्यरत हैं। जो काफी परेशान है। अतः 3 वर्ष से अधिक समय से कार्य कर रहे पंचायत सचिवों का जिला स्तर पर काउंसिलिंग के माध्यम से पंचायतों में स्थानांतरण किया जाए। पंचायत सचिव वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी के समय भी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं परंतु वेतन हेतु उन्हें काफी परेशानी होती है। प्रतिमाह वेतन 5 तारीख तक भुगतान किया जाना चाहिए। सचिवों ने कहा कि हमारा वेतन खाते में 20 तारीख के बाद ही अक्सर मिलता है। कई बार आवंटन की कमी के कारण दो तीन माह भी हो जाता है। इससे हमें आर्थिक मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है
राशि मिलने में अनावश्यक विलंब का आरोप
पंचायत सचिवों ने कहा कि हमारे वेतन भुगतान बीओबी खाते में होता है परंतु एक्सिस बैंक झलमला में वेतन भुगतान हेतु विगत दिनों खाता खोला गया है जिला पंचायत द्वारा एक्सिस बैंक खाते से सभी जनपदों के खाते में राशि स्थानांतरित किया जाता है फिर जनपद पंचायत द्वारा राशि सचिवों के खाते में भेजा जाता है इस प्रक्रिया में अनावश्यक रूप से विलंब होता है। सचिव संघ ने कहा है कि जिला पंचायत हमारा वेतन प्रति माह 5 तारीख तक जिला पंचायत बालोद से सीधे बीओबी गुरुर के खाते में स्थानांतरित करें। संघ ने कहा है कि समस्याओं का निराकरण 17 जून तक नहीं होने पर 1 जून से जनपद पंचायत मुख्यालय गुरुर में अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।