अजय अग्रवाल, डौंडी/बालोद: जिले के चिखलाकसा क्षेत्र में विगत रविवार की रात को राजस्व विभाग द्वारा अवैध रूप से काटे गए कहुआ (अर्जुन) के बड़े बड़े पेड़ो की कीमती लकड़ी सहित जब्त की गई थी। दो ट्राली के चोरी होने के बाद भी बेखौफ तरीके से अवैध पेड़ कटाई निरंतर जारी है। रविवार 01 दिसम्बर को जिस जगह से राजस्व विभाग द्वारा लकड़ी जब्त की गई थी उसी सड़क पर सोमवार 02 दिसंबर को फिर से दिन दहाड़े प्रतिबंधित कहुआ (अर्जुन) के पेड़ काटे जा रहे थे। जिसकी जानकारी फिर से एसडीएम आरके सोनकर को दिए जाने पर तत्काल पटवारी एवं कोटवार को भेज दो कटर मशीन, दो गैलन डीजल सहित काटे गए पेड़ों की जब्ती बना, पंचनामा तैयार किया गया। वहीं बुधवार को भी पटरी पार खम्हारटोला में कई पेड़ो को काट बालोद के किसी शंभू के पास भेजे जाने की जानकारी सामने आई है।
एक पेड़ मां के नाम पर लगा, सैकड़ों पेड़ काटने वालों को संरक्षण दे रहा है सरकारी अमला….
बता दें कि एक ओर राजस्व विभाग, वन विभाग सहित पूरे जिले के आला अधिकारियों के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत दिखावे के तौर पर जगह जगह पौधे रोपे गए, और इन्हीं में से कुछ अधिकारियों की शह पर सैकड़ों पेड़ किसके पिता जी के नाम पर रोज काटे जा रहे है? इस प्रश्न का जवाब किसी भी अधिकारी के पास नहीं है।
धान कटाई के बाद चिखलाकसा क्षेत्र में अवैध पेड़ कटाई जोरो पर….
जिले सहित डौंडी ब्लॉक में धान कटाई होने के बाद अब अवैध लकड़ी तस्करों के द्वारा बिना किसी खौफ के विशालकाय पेड़ो को धराशाही कर आरा मिलों में खपाया जा रहा है। रात के अंधेरे में परिवहन हो रहा है और राजस्व विभाग सहित वन विभाग कुंभकर्णीय नींद में सोए हुए है। रविवार को जब्त लकड़ी और ट्रालियों की चोरी पर अभी तक राजस्व विभाग के द्वारा कोई भी अपराध पंजीबद्ध नहीं करवाया गया है। जिम्मेदार अधिकारियों से इस संबंध में बात करने पर कार्यवाही के लिए एसडीएम के द्वारा तहसीलदार द्वारा कारवाई किए जाने की बात कही।
क्या कह रहे जिम्मेदार
“मैं अभी छुट्टी में था, वापस आ गया हूं। अब पूरे मामले की जानकारी लेकर दोषियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करवाया जाएगा।”: दीपक चंद्राकर, नायब तहसीलदार
“रविवार को पटवारी देवांगन द्वारा दो ट्राली में लोड अवैध लकड़ी को जब्ती बनाकर चिखलाकसा में दुर्गमंच चौंक के पास सीसीटीवी के सामने खड़ा किया था और पंचनामा भी तैयार किया था लेकिन रात को ही दोनों ट्राली लकड़ी समेत गायब हो गई। जिसकी जानकारी राजस्व विभाग को देने के बाद अधिकारी आए और देखकर चले गए”: विजय डडसेना
पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता, चिखलाकसा
“मेरे सामने ही पटवारी और कोटवार के द्वारा मेरे ट्रैक्टर से ही दोनों ट्रालियों को लाकर चौंक में सीसीटीवी के सामने खड़ा किया गया था, जिसमे कहुआ (अर्जुन) पेड़ की लकड़ी लदी हुई थी। सुबह देखा तो दोनों ट्रैक्टर गायब थे।”: भिखी मसिया
अध्यक्ष नगर पंचायत चिखलकसा