November 21, 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर में साइबर जागरूकता एवं कुपोषण विषय पर हुआ जागरूकता कार्यक्रम

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनंदगांव में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा संस्था के प्राचार्य डॉ अंजना ठाकुर मैम के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी इकाई 01 प्रो. संजय सप्तर्षि , इकाई 2 प्रो. करुणा रावटे के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कुतुलबोर्ड भाटागांव का आयोजन, युवा भारत के लिए युवा, डिजिटल भारत के लिए युवा विषय पर आयोजित किया गया है। सात दिवसीय विशेष शिविर का विशेष सत्र बौद्धिक परिचर्चा जिसके अंतर्गत प्रत्येक दिन विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा स्वयंसेवियों और ग्रामीण जनों को जागरूक किया जाता है। बौद्धिक बारीचर्चा के तीसरे दिवस के सत्र में साइबर सेल जिला राजनांदगांव से एएसआई सुमन कर्श, साइबर सेल टीम उपस्थित रहे। साथ ही साथ महिला एवं बाल विकास विभाग क्षेत्र डोंगरगांव से सी डी पी ओ डॉ वीरेंद्र साहू उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि साइबर सेल सुमन कर्श एवं उनके टीम द्वारा साइबर अपराध से बढ़ते क्राइम ऑनलाइन फ्रॉड, फोटो फॉर्मिंग, बुलिंग जैसे विभिन्न साइबर अपराध से जागरूक किया गया। साथ ही नवा बिहान रथ और साइबर पम्पलेट के माध्यम से ग्रामीणों एवं युवाओं को साइबर अपराध से बचने हो रहे है अपराध को रोकने के विषय प्रेरित किया गया। साथ ही सर द्वारा स्वयंसेवियों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का प्रभावशाली प्रेरणापूर्ण उत्तर दिया गया जिससे स्वयंसेवी संतुष्ट कर अत्यंत जागरूक हुए विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र साहू द्वारा कुपोषण,मलेरिया, डेंगू जैसे बीमारियों से बचने ओर सुरक्षा बरतने को जागरूक किया गया। उनके द्वारा महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के विषय में ग्रामीणों एवं युवाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन विनोद कुमार टेम्बुकर द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी इकाई 1 प्रो. संजय सप्तर्षि, इकाई 2 प्रो. करुणा रावटे, शिविर नायक दीपक, शिविर नायिका भुनेश्वरी,मेष प्रभारी देविका चितरंजन सांस्कृतिक प्रभारी धीरज, स्वच्छता प्रभारी वीणा के साथ साथ अन्य 103 स्वयंसेवी और समस्त स्कूल विभाग और स्कूली बच्चे कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page