A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

महाविद्यालय में राज्य व्यापी सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा समापन पर कार्यक्रम आयोजित

बालोद। भक्त माता कर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय बालोद (छ.ग.) में प्राचार्य डॉ. जे. के. खलखो के मार्गदर्शन में राज्य व्यापी सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा समापन पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एस.आर. भगत, पुलिस अधीक्षक बालोद, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जे. के. खलखो, विशिष्ट अतिथि के रूप में ए. के. जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, जोगेन्द्र साहू उप निरीक्षक सायबर सेल बालोद, रवि पाण्डेय थाना प्रभारी बालोद, रेवती वर्मा रक्षित निरीक्षक उपस्थित रहें। सायबर अपराध के संबंध में श्री राम लाल चुरेन्द्र प्रधान आरक्षक सायबर सेल बालोद ने मोबाईल एप को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी बताए जैसे अपने फेसबुक को हमेशा लॉक रखना चाहिए ताकि हमारे फोटो का गलत उपयोग न हो यदि फोटो को कोई किसी अपराध या ठगी के लिए कर लिया जाता है तो हम गंभीर मुसीबत में फंस सकते हैं। बैंक खाता को सुरक्षित रखने हेतु कहा कि अपना एकाउंट डिटेल किसी अनजान व्यक्ति से साझा न करे एटीएम डेबिट, क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय सावधानी रखना चाहिए जैसे एटीएम के पिन नंबर इसे किसी अनजान व्यक्ति को बाताएं तथा अपना कार्ड किसी दूसरे को उपयोग के लिए न देवे। क्रेडिट कार्ड से ठगी होने की संभावना ज्यादा होती है यह एक उधार के जैसा लेन देन होता है यदि आपके खाते में राशि नहीं है तो भी आप खरीददारी कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड संचालन के संबंध में कई तरह लुभावने एवं लालच के फोन काल आते है तो ऐसे फर्जी फोन काल से अपने आप को समझदारी के साथ सुरक्षित रखना आवश्यक है। श्री रवि पाण्डेय थाना प्रभारी बालोद ने नशा के दुष्परिणाम को बताया कि किस तरह से नशे के कारण अपराध होता है और नशा के कारण ही अनेक प्रकार की दुर्घटनाएं होती है।

इसलिए सभी को नशे से दूर रहने और मानव समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। मोबाईल फोने पर आने वाले लुभावने ऑफर और कैशबैक इत्यादि काल से सचेत रहने कहा। श्रीमती सीता गोस्वामी सहायक उप निरीक्षक ने महिला उत्पीड़न लैगिंग अपराध के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि लड़कियों के साथ छेड़ छाड़, ब्लैकमेल, महिलाजों के साथ होने वाले शोषण एवं अत्याचार के संबंध में बताते हुए इनसे बचने के भी उपाय पर प्रकाश डाले। श्री ए. के जोशी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद, ने कहा कि अंजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें और सावजनिक क्षेत्रों के बाथरूम, मॉल के कपड़ा चेजिग कक्ष का भलि भांति परीक्षण करे कि उक्त स्थान पर हिडन कैमरा आदि तो नहीं लगाया गया है उसके पश्चात् हि उपयोग करना सुनिश्चित करें साथ ही साथ उन्होंने विडियो ब्लैक मेलिंग के दौरान पहले ही चरण में अपने पालक अथवा परिवार को सूचित करना चाहिए, इससे हम तनाव व अपराध से बच सकते है। श्री एस.आर. भगत, पुलिस अधीक्षक ने सायबर ठगी करने के लिए आज कल उपयोग में होने वाले डिवाईस जैसे मोबाईल ऐप फेसबुक, व्हाटसअप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, फोन पे. ऑनलाईन बैंकिंग इत्यादि का सहारा लेते है। इन सभी ऐप का सावधानी पूर्वक उपयोग करना चाहिए, आज ऑन लाईन ठगी ज्वलंत समस्या है। इससे हम जागरूकता एवं सतर्कता के साथ ही अपने आप को एवं समाज को सुरक्षित रख सकते है। श्रीमती रेवती वर्मा, रक्षित निरीक्षक ने सायबर ठग से बचने के लिए अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम का सावधानी पूर्वक करने पर जोर दिया उन्होंने रिमोट ऐक्सेस एप्लीकेशन से सावधान रहने एवं टीम क्यूआर डाउनलोड न करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री जे. पी. साहू व्याख्याता ने किया कार्यक्रम में सायबर सेल की टीम, जिला पुलिस, महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जे के खलखो ने किया। उक्त जानकारी कार्यक्रम प्रभारी एवं मीडिया प्रभारी प्रो.श्रीवराज कुमार भोयर ने दी।

You cannot copy content of this page