किल्लेकोडा मे हुई डांस स्पर्धा का आयोजन ,,,प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

बालोद। वनांचल क्षेत्र ग्राम किल्लेकोडा में विगत 6 वर्षों की भांति इस वर्ष भी नवयुवक गणेश उत्सव समिति किल्लेकोडा एवं समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से डांस प्रतियोगिता का आयोजन कुआं चौक में किया गया। उक्त कार्यक्रम में 33 प्रतिभागियों ने भाग लिए जिसमें एकल, युगल, एवं सामूहिक नित्य के रूप में सम्मिलित हुए थे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष ठाकुर समाजसेवी थे। अध्यक्षता श्रीमती ललिता गांवरे सरपंच किल्लेकोड़ा ने किया। विशेष अतिथि के रूप में के.आर.पिस्दा पूर्व कलेक्टर, छन्नू लाल भंडारी, योधन लाल कोलियारा ,रामधीन, श्याम सिंह शोरी, अधन लाल सिन्हा, मंगल सिंह गांवरे ,अशोक सिन्हा, सुंदरलाल विश्वकर्मा, दीपक भुआर्य( उप सरपंच), रुक्मणी सिन्हा, गीता कोलियारा, उत्तरा बाई ,रामेश्वरी देवी, नदीम सर ,आदि थे ।

इस अवसर पर के.आर.पिस्दा सर ने कहा कि डांस प्रतियोगिता व्यक्तियों को जोड़ने का अच्छा माध्यम है। ललिता गांवरे ने कहा कि डांस प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों में गांव के प्रति एक रूपता देखने को मिलती है ।संजय वैश ने कहा कि यह प्रतियोगिता लोगों को आनंदित करने का एक अच्छा माध्यम है।

संतोष ठाकुर ने मुख्य अतिथि के आसंदी पर बोलते हुए कहा कि- इस प्रतियोगिता में लोगों को भीड़ इतनी अधिक है कि उन्हें देखकर उनकी दीवानगी का पता चलता है कि वे लोग कैसे उत्साहित रहते हैं। इस प्रतियोगिता में लगभग 33 टीमों में भाग लिया था एकल नृत्य में पीहू नूरिटी प्रथम, धनेश्वर साहू द्वितीय धोतीम टोला, कमलेश कुमार लुडकाझर तृतीय स्थान प्राप्त किये इसी प्रकार युगल नृत्य में मिताली एवं दामिनी गंधरी प्रथम, टामिन एवं साथी द्वितीय, हर्षाली एवं साथी तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सामूहिक नित्य में प्रथम स्थान पर मोरिया मानक ग्रुप किल्लेकोडा, कविता एवं साथी गुरामी दिवतीय तथा पीहू एवं दिशा भुआर्य किल्लेकोडा तृतीय स्थान प्राप्त किये ।उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन राज्यपाल पुरस्कृत डॉक्टर बी. एल. साहसी (व्याख्याता) ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंद्रजीत सिन्हा (अध्यक्ष) ,निर्भय भंडारी (संरक्षक), नीलकंठ विश्वकर्मा (उपाध्यक्ष) ,कुशल देवदास (कोषाध्यक्ष), यशवंत कुमार भंडारी (सचिव) ,तामेश्वर सिंह (सह सचिव) तथा सरुण राणा( संयोजक) व समस्त सदस्य व ग्राम वासियों का प्रमुख योगदान रहा है। समापन समारोह के मुख्य अतिथि छन्नूलाल भंडारी थे कहा कि इस भव्य आयोजन में आप सबका महत्वपूर्ण योगदान रहा है जिसकी वजह से सफलतापूर्वक कार्यक्रम रात भर संपादित होता रहा है।

भविष्य में भी ऐसा ही आयोजन कर समस्त क्षेत्रवासियों को आनंदित करते रहेंगे। मेरी शुभकामनाएं आप सब लोगों के साथ है ।अंत में आभार प्रदर्शन करते हुए निर्भय भंडारी ने कहा कि- इस कार्यक्रम में निर्णायको की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और निर्णायकों में दिलेश्वर ठाकुर एवं गुरुजनों का हाथ रहा है मैं उनके भी आभारी हूं। साथ में संचालक महोदय डॉक्टर साहसी सर जी का भी आभारी हूं जिन्होंने पूरे रात भर जागकर इस कार्यक्रम को संपादित करने में अपनी महती भूमिका अदा की,इसी प्रकार मै साउंड सर्विस वालों का भी आभारी हूं समस्त ग्राम वासियों का भी अभारी हूं जिन्होंने सबने अपना कीमती समय देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने अपना एक छोटा सहयोग दिया और मैं उन सब को शुभकामना देता हूं एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।