2 अक्टूबर तक चलेगा बालोद में स्वच्छता पखवाड़ा, जयस्तंभ चौक, न्यायालय और पालिका कार्यालय के सामने की सफाई
बालोद। शनिवार को भाजपा शहर मंडल एवं शहर के समाजसेवियों के द्वारा जय स्तंभ चौक, मनोकामना सिद्द हनुमान मंदिर, न्यायालय परिसर, एसडीएम कार्यालय, कांग्रेस भवन और नगर पालिका परिषद के सामने साफ-सफाई कर शहरवासियों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से बालोद शहर में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की गई है। जो आगामी 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक चलेगा। इसमें कई तरह की अलग-अलग एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने बताया कि पीएम मोदी के आह्वान पर शहरवासियों के जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन की तरह मनाया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व पार्षद दीपक देवांगन ने बताया कि रविवार को शहर के गंगा सागर, शीतला मंदिर से भगवान परसुराम चौक तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान गणेश राम साव, हितेश्वरी कौशिक, डोमन साहू, कमलेश गौतम, लोकेश साहू, संजय सोनी, प्रीतम यादव, शेखर साहू, फिरोज कुरैशी उपस्थित रहे।