तांदुला एग्रोफेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन

बालोद। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) जिसके अंतर्गत भारत में 10000 एफ पी ओ के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है जिसके अंतर्गत बालोद जिले के बालोद ब्लॉक में भी नोडल एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नाफेड) एवं क्लस्टर आधारित व्यापारिक संगठन (सीबीबीओ) बेसिक्स लिमिटेड के मार्गदर्शन में तांदुला एग्रोफेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का गठन कर कंपनी अधिनियम 2013 के तहत 25 अप्रैल 2023 में पंजीकृत किया गया है। जिसका मुख्यालय ग्राम झलमला में घोटिया चौक के पास है। कंपनी में 10 डारेक्टर है और एक सीईओ है। जिनके द्वारा एफपीसी संचालित किया जा रहा है। इस एफपीओ को जिला निगरानी समिति (डीएमसी) के द्वारा प्रत्येक तीन माह में बैठक लेकर प्रगति रिपोर्ट के साथ आवश्यक सुझाव एवं सरकारी योजनाओ का लाभ प्रत्येक सदस्य तक पहुँचाने हेतु मार्गदर्शन किया जाता है जिससे अधिक से अधिक संख्या में किसान सदस्य बन सके । इस जिला निगरानी समिति के अध्यक्ष जिलाधीश है। तांदुला एग्रोफेड एफपीसी का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर एवं वर्ष में किये गए व्यापारिक लेन देन की ऑडिट रिपोर्ट जो कंपनी के द्वारा तैयार एवं प्रमाणित किया गया है , अनुसार सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए 20 सितम्बर शुक्रवार को कला केंद्र बालोद में वार्षिक आम सभा एवं किसान सम्मलेन का आयोजन किया गया। तांदुला एग्रोफेड एफपीसीएल वार्षिक आम सभा की अध्यक्षता श्री संजय सिंह, राज्य प्रमुख नाफेड रायपुर ने की। विशेष अतिथि में डॉ. एस.के. सिंह उप महाप्रबंधक, इफको छत्तीसगढ़ एवं श्री आशीष चंद्राकर सहायक संचालक कृषि विभाग बालोद, श्री दिनेश गाँधी जिला प्रबंधक, इफको दुर्ग के मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुवात में विशेष आमंत्रित अतिथि अविनाश साहू प्रबंधक यूको बैंक बालोद एवं श्री वकार कुरैशी (एफएलएम) के द्वारा उपस्थित किसान सदस्यों को वित्तीय साक्षरता जागरूकता अभियान के तहत बैंकिंग लेन देन, एटीएम फ्रॉड, ऑनलाइन फ्रॉड, ठगी आदि के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण जानकारी दिया गया। साथ ही यूको बैंक प्रबंधक के द्वारा किसानो, महिलाओ, एवं अन्य बैंकिंग स्कीम की जानकारी साझा किया गया। इसके उपरांत विशेष अतिथि उप महाप्रबंधक इफको एवं जिला प्रबंधक दिनेश गाँधी इफको के द्वारा उपस्थित किसान सदस्यों को इफको के उत्पाद एवं नैनो टेक्नोलोजी पर आधरित नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी कि विशेषताओ पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। जिससे किसानो को कृषि में लाभदायक एवं कम लागत में कृषि पद्धति से किसानो के आय में बढ़ोतरी हो । इसके पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नाफेड राज्य प्रमुख श्री संजय सिंह के द्वारा तांदुला एग्रोफेड के कार्यों की सराहना करते हुवे एफपीओ हर संभव सहयोग करने का आश्वाशन दिया और संचालक सदस्यों एवं कंपनी के सीईओ को प्रयासों को प्रोत्साहित करते हुए इसी तरह एफपीसी को निरंतर अग्रसर करते रहने के लिए शुभकामनाये दिए और तांदुला एग्रोफेड एफपीएसएल के ऑडिट रिपोर्ट का निरीक्षण किये। तत्पश्चात कंपनी के सीईओ भूपेंद्र कुमार साहू के द्वारा सभी शेयर धारक सदस्यों के समक्ष संचालक मंडल के सहमति से वर्ष 2023-24 की वार्षिक लेखा जोखा (ऑडिट रिपोर्ट) विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुति उपरांत सभी उपस्थित शेयर धारक सदस्यों द्वारा वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट 2023-24 को सर्व सहमति से हस्ताक्षर सहित पारित किया गया। इसी क्रम में कंपनी के शेयर धारक सदस्यों को शेयर प्रमाण पत्र भी जारी किया गया एवं इफको के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को उपहार भेंट किया गया। जिससे सभी सदस्य लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में सभी आए हुए सभी सदस्यों के लिए गढ़ कलेवा में भोजन की व्यवस्था कि गई थी।कार्यक्रम के अंत में कंपनी के सभी संचालक सदस्यों के द्वारा आए हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यक्रम का समापन किया गया। तांदुला एग्रोफेड फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के वार्षिक आमसभा 2024 एवं किसान सम्मलेन को सफल बनाने में कंपनी के सीईओ भूपेंद्र साहू संचालक सदस्य ओमप्रकाश साहू (अध्यक्ष), चित्रेखा साहू, कौशल साहू, राम सत्तू सिन्हा, पुर्नानद मंडावी, अवध राम साहू, अर्जुन साहू, हरी राम साहू, नरेश चंद्रवंशी, राजेंद् सोनखुटिया, हरदेव लाल सिन्हा, संतोषी ठाकुर, एवं सक्रिय सदस्य जगदेव साहू, दयालु राम, दुष्यंत साहू, मूलचंद साहू के साथ सभी ग्राम प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

You cannot copy content of this page