विदाई सह-सम्मान समारोह माटरी में सम्पन्न
डौँडीलोहारा । 31/08/2024 को शासकीय प्राथमिक शाला माटरी वि. ख. डौंडीलोहारा जिला बालोद के प्रधान पाठक हरिचरण ठाकुर जी का 39 वर्ष की शिक्षकीय कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम बच्चों, शिक्षकों एवं ग्रामीणों द्वारा बाजे गाजे के साथ प्रधान पाठक का स्वागत कर मंच पर लाया गया। उनके साथ उनके परिवार के सदस्य गण भी उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान पाठक जी एवं अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र का पूजन अर्चन करके कार्यक्रम की शुरुआत किया गया। संकुल के शिक्षकों द्वारा बारी बारी से सर के साथ बिताये अपने अनुभव को बताया गया। सर्व प्रथम संकुल प्राचार्य एच पी मेश्राम जी ने उनके कार्यों को बताया विशेषकर बालक्रीड़ा के समय लेखापाल की महती भूमिका को निभाना, इसके बाद अन्य शिक्षकों ने भी अपने व सर के साथ बिताये अनुभव और उनसे क्या सीखा आदि का बखान शिक्षकों द्वारा किया गया। ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने भी सर के साथ बिताये पल को याद करके अपनी बातें रखी। शाला के शिक्षक राजेश पांडे ने प्रधान पाठक जी के जीवन परिचय को बताते हुए अभिनन्दन पत्र वाचन कर देव प्रसाद भुआर्य शिक्षक के साथ भेंट किया। बच्चों, शिक्षकों एवं ग्राम के गणमान्य लोगों द्वारा सरजी को अनेक उपहार भेंट किया गया। उपहार भेंट के पश्चात् आशीर्वाद स्वरूप मुख्य अतिथि प्रधान पाठक हरिचरण ठाकुर जी अपने उद्बोधन में यह कहा कि शिक्षा के बिना बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है एवं इसमें सिर्फ शिक्षक ही नहीं पालकों की भी महती भूमिका हैं हम सब मिलकर ही बच्चों को सफल बना सकते हैं। मुख्य अतिथि उद्बोधन के पश्चात समस्त बच्चों एवं ग्राम के समस्त सम्माननीय नागरिक गणोँ के लिए राजेश पाण्डे शिक्षक द्वारा न्योता भोजन में खीर पूड़ी सब्जी परोसा गया। अंत में आभार शाला के शिक्षक देव प्रसाद भुआर्य द्वारा किया गया। मंच संचालन के आर सिन्हा शिक्षक माध्यमिक शाला माटरी के द्वारा किया गया। विदाई कार्यक्रम में संकुल के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। जिसमें संकुल केंद्र माटरी संकुल प्रभारी एच पी मेश्राम जी, डी एस कुंजाम जी , ललित भुआर्य जी, गोविन्द किरसाने जी , डिलेश्वर डेहरे जी ,कांति ठाकुर जी, युवराज सुनहरे जी, प्रवीण कुमार नायक जी एवं अन्य शिक्षक साथी, सेवानिवृत्त प्रधान पाठक एस आर चंदेल माध्यमिक शाला माटरी एवं संकुल के समस्त शिक्षक गण व समस्त पालक गण उपस्थित रहे।