गुण्डरदेही विकासखण्ड के विभिन्न स्कूलों का डीईओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण
बालोद। जिला शिक्षा अधिकारी बालोद श्री पी. सी. मरकले एवं श्री नवीन कुमार यादव विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुण्डरदेही द्वारा सोमवार को गुण्डरदेही विकासखण्ड के विभिन्न स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला अर्जुन्दा, पिरिद,शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कमरौद, डुंडेरा व सेजेस अर्जुन्दा का निरीक्षण कर शिक्षकों को अकादमिक स्तर में सुधार, बोर्ड कक्षाओं में परीक्षा परिणाम की समीक्षा कर सुधार के आवश्यक दिशा निर्देश दिये व शिक्षक नियमित समय से विद्यालयों पर उपस्थित रहकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रयास करने को कहा, जिससे ये छात्र अपने जीवन में सफल हो सके।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों से पढ़ाई के संबंध में जानकारियों का साझा कर परीक्षा के सम्बन्ध में तैयारी, समय का सदुपयोग, पर्यावरण संरक्षण एवं विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व व अन्य सकारात्मक टीप्स बच्चों को दिया गया। सभी विद्यालयों को वर्षा ऋतु में शाला संचालन में आवश्यक सावधानियों का ध्यान रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेष रूप से प्राथमिक शाला पिरिद की शिक्षा गुणवत्ता की प्रशंसा की गई।