बालोद। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत 18 ट्रेडों में से एक नाई ट्रेड का लगातार एक सप्ताह तक लाइवलीहुड कॉलेज बालोद में सफलता पूर्वक प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। जिसमे बालोद जिले के कोने कोने से नाई बन्धु पहुचे थे। सभी ने लगातार सात दिनों तक प्रशिक्षण का लाभ लिए। ट्रेनर मेम द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा हमारे पुश्तैनी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए जो योजना बनाये है उसके बारे में बहुत ही अच्छे ढंग से टिप्स दिए गए। नये नये मशीनों के बारे में प्रेक्टिकल कर जानकारी दिए गए।
सेन समाज ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे इस रोजगारउन्मुखी कार्यक्रम के लिए साधुवाद प्रेषित किया। ट्रेनर मेम का भी रोजगार सृजन के लिए उचित मार्गदर्शन हेतु सेन समाज द्वारा सम्मान कर आभार प्रकट किया गया। प्रशिक्षण में मुख्यरूप से सर्व श्री लालचंद नूनीवाल,नमन सेन ,छत्रपाल सेन,अशोक सेन,भुवन सेन,मुकेश कौशिक,विक्की भारद्वाज, रोशन सेन जसवंत सेन,पोखन सेन,लेमन सेन,खेमन सेन,कैलाश सेन,हरिश्चंद्र सेन, पिंकी सहित लगभग 40 लोग उपस्थित रहे।