Mon. Sep 16th, 2024

जगन्नाथपुर में जारी है सेन समाज का दस दिवसीय केश शिल्प, ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई मशीन प्रशिक्षण

बालोद। बालोद ब्लॉक के अंतर्गत छत्तीसगढ़ नाई सेन समाज इकाई केंद्र ज सांकरा की तत्वाधान में दिनांक 18 से 28 मई तक 10 दिवासीय केश शिल्प ब्यूटी पार्लर एवं सिलाई मशीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

टुमन लाल कौशिक संरक्षक सेन समाज ने बताया सेन समाज के विकास हेतु एक पहल ताकि समाज को आगे उंचाई की ओर ले जा सके इसलिए सामाजिक युवक युवती को प्रशिक्षण देकर बेरोजगार से मुक्त करने व परंपरागत व्यवसाय को नया रूप देने का छोटा सा प्रयास जिसमें नाई समाज के ही स्वजाति बंधुओ को ही प्रशिक्षण दिए जा रहा है ।

महिला सम्मेलन का भी आयोजन हो रहा है। 28 मई को समापन समारोह होगा। प्रशिक्षण सेन समाज के युवक धर्मेंद्र सेन ग्राम टेकापार, शीतल कौशिक,परसदा गीता सेन नेवारी कला के द्वारा दिया जा रहा है।

आयोजन में छत्तीसगढ़ नाई सेन समाज इकाई केंद्र ज/ सांकरा, अध्यक्ष प्रकाश सेन, उपाध्यक्ष यशवंत भारद्वाज ,सचिव हेमंत सेन, कोषाध्यक्ष नंदु राम सेन ,समाज सेवक मुकेश कौशिक, समस्त इकाई केंद्र व जिला ब्लॉक पदाधिकारी सहयोगी हैं। शुभारंभ पर मुख्य अतिथि
जगन्नाथपुर सरपंच अरुण साहू थे। जिन्होंने गांव में समाज के लिए भवन निर्माण हेतु ढाई डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने आश्वासन दिया। विशेष अतिथि के रूप में ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम सेन, विक्की भारद्वाज जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ,परसदा सरपंच पति घुराऊ राम सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Post

You cannot copy content of this page