गुरेदा में नवयुवक फाग उत्सव समिति द्वारा हुआ फाग गायन एवं झांकी प्रतियोगिता

बालोद। गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुरेदा में नवयुवक फाग उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित दो दिवसीय फाग गायन एवं झांकी प्रतियोगिता के शुभारंभ में गुंडरदेही

विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर भगवान श्री कृष्णा जी का पूजा अर्चना कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
इस दौरान ग्राम देवगहन में कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में भी शामिल हुए। इस दौरान विधायक जी ने कहा कि फाग गीत युगों से चली आ रही है, गांव एवं शहरों में फागुन मास में जगह-जगह फाग गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिसमें ग्रामीण अपनी एकजुटता दिखाते हुए सबको साथ मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देते हैं। होली जैसा ह्रदय को आनन्दित करने वाला कोई दूसरा पर्व नही है। रंगो से सराबोर लोग एक दूसरे के गले मिलके आपसी एकजुटता, प्रेम और सौहार्द का संदेश देते है। हिंदू धर्म में होली महत्वपूर्ण स्थान रखती है। जहां इसे धर्म से जोडते हुए अर्धम पर जीत का पर्व माना गया है। वर्तमान में युवाओं में होली को लेकर गाना-नाचना मात्र रह गया है, होली की पुरानी परम्पराओं से आज का युवा दूर होता जा रहा है और कई लोग होली में घर से बाहर तक नही निकलते। होली परम्परागत ढंग से फाग गीतों की मधुर फुहार के साथ मनाई जाती है।होली का त्यौहार मौज मस्ती व खुशियों का त्योहार है। यह हर्षोल्लास परस्पर मिलन व एकता का प्रतीक है।

You cannot copy content of this page