पेयजल समस्या पर संवेदनशीलता: पार्षद कमलेश सोनी और सीएमओ सुनील अग्रहरि के प्रयासों से हुआ समाधान

बालोद। नगर पालिका परिषद बालोद के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 02 संजय नगर में विगत लगभग 03 सप्ताह से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। जिसका मुख्य कारण वार्ड में संचालित हो रहे बोर का बाधित हो जाना था। ऐसे समय में नगर पालिका द्वारा प्रतिदिन टैंकर के माध्यम से लोगों को पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा था। लेकिन पेयजल की समस्या का स्थाई निराकरण सुनिश्चित करने वार्ड क्रमांक 02 के वरिष्ठ पार्षद कमलेश सोनी और नगर पालिका परिषद बालोद नगर पालिका के अधिकारी सुनील अग्रहरि के प्रयासों से वार्ड में सफलतापूर्वक बोर खनन किया गया। जिससे भरपूर मात्रा में पानी आ रहा है। अब जल्द ही इस नए बोर के माध्यम से वार्डवासियों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। वार्डवासियों ने अपनी गंभीर समस्या के समाधान होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए वार्ड के जुझारू पार्षद कमलेश सोनी सहित नगर पालिका के सीएमओ सुनील अग्रहरि का आभार व्यक्त किया।