कचांदुर में हुआ छत्तीसगढ़ चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज का वार्षिक अधिवेशन

बालोद। ग्राम कचांदुर में छत्तीसगढ़ चंद्रनाहू कुर्मी क्षत्रिय समाज उपक्षेत्र गुंडरदेही द्वारा आयोजित 18 वें वार्षिक अधिवेशन में गुंडरदेही विधानसभा के विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद शामिल होकर महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इस दौरान विधायक ने कुर्मी समाज की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कुर्मी समाज अपने विशिष्ट खान-पान, रहन-सहन, व्यापार से पहचाना जाता है। आज मैं कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इस अवसर पर श्री बिरेश ठाकुर उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मिथिलेश नुरेटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, पुष्पेंद्र चंद्राकर सदस्य जिला पंचायत, भोजराज साहू अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही, संजय साहू पूर्व अध्यक्ष, केके राजू चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत गुंडरदेही, ममता चंद्राकर जनपद सदस्य, तारिणी चंद्राकर जनपद सदस्य, खेमराज चंद्राकर , मोंटू चंद्राकर , सुनील चंद्राकर , संतोष चंद्राकर पूनम साहू , उत्तरा चंद्राकर सरपंच, श्री संत राम चंद्राकर , समाज के जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page