बालोद। संकुल केन्द्र बड़भूम में संकुल स्तरीय स्पीड रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एम आर ओटी प्रधान पाठक माशा बड़भूम अध्यक्षता महेश्वर सिंह राजपूत संकुल समन्वयक एवं विशेष अतिथि अभय राम ध्रुवे प्रधान पाठक गोटाटोला रहे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधान पाठक भेजा जंगली षड प्रकाश किरण कटेन्द्र ने बताया कि बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता एवं पठन कौशल के विकास के लिए प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में 7 प्राथमिक शाला तथा 1 माध्यमिक शाला के चयनीत बच्चों ने भाग लिया स्पीड रीडिंग में प्राथमिक शाला गोटाटोला के कक्षा पाँचवीं की छात्रा पूजा सिन्द्राम प्रथम एवं प्राथमिक शाला भेजा जंगली के प्रवीण कुमार कक्षा पाँचवीं की छात्र द्वितीय स्थान पर रहे इसी तरह
माध्यमिक शाला बड़भूम की छात्रा कुमारी करूणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी प्रथम स्थान रहे विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस अवसर पर मुकेश कुमार साहू , सतीश कुमार तारम , विजय ओटी शिक्षकों सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।