वैलेंटाइन डे पर किस्से गजब- बजरंग दल ने जब युवक युवतियों को पकड़ा तो बताने लगे खुद को भाई बहन

बालोद। 14 फरवरी वैलेंटाइन डे पर बजरंगी भाइयों की नजर बालोद नगर के गार्डन और कॉलेज के आसपास रही। कथित वैलेंटाइन डे पर होने वाली अश्लीलता और असभ्य घटनाओं की रोकथाम के लिए बजरंग दल निगरानी में जुटा हुआ था। खासतौर से गंगासागर के पास स्थित गार्डन और कॉलेज के आसपास घूम घूम कर बजरंग दल ने निगरानी की। इस दौरान अलग-अलग समय 20 से 25 युवक-युवतियों का जोड़ा मिला। जो पकड़े जाने पर खुद को भाई-बहन तक बताने लगे थे। बजरंग दल के साथियों ने उन्हें समझाइश दी और घर जाने के लिए कहा। इस दौरान कुछ स्कूल के बच्चे भी वहां मिले। उन्हें भी समझा कर घर भेजा गया। कुछ युवक-युवती तो बजरंग दल को आते देख कर घबरा गए और एक दूसरे से दूरी बना कर बैठते दिखे। इस दौरान उमेश सेन, जागेश्वर ढीमर, तुषार ढीमर, आदि दुबे, कमल बजाज, हरि ओम, उमेश सिरदार, राकेश अंश योगी, आशीष कौशल बिल्ला पटेल आदि मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें