November 21, 2024

60 से 65 साल के लोग भी खेल में भाग ले रहे हैं, आधुनिकता के दौर में परंपरागत खेल को सहेजने का काम जारी – कुंवर सिंह निषाद

बालोद में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल हुए संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद

बालोद। बुधवार दोपहर 12 बजे बालोद के पटेल मैदान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया शामिल हुई।

अध्यक्षता संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने की। विशेष अतिथि के रूप में संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा शामिल हुई। कार्यक्रम में मंत्री अनिला ने कलाकारों का सम्मान किया।

वहीं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने पारंपरिक गीत तुमानार में हो नोनी के भांवर परे हो तुमानार में सुनाकर पूरे मंच का माहौल बदल दिया। छत्तीसगढ़ी में भाषण देते हुए कहा कि अपनी माटी, अपनी गीत संगीत की खुशबू अलग है। बस्तर से लेकर सरगुजा तक भले ही बोली समझ न आए लेकिन गीत बजे तो अपने आप को थिरकने से आप रोक नहीं सकते। यही छत्तीसगढ़ की खूबसूरती है।

बहु से लेकर सास तक ने खेल में लिया हिस्सा –

संसदीय सचिव श्री निषाद ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद कभी किसी सरकार ने छत्तीसगढ़ी खेल, संस्कृति और बोली को सहेजने का काम नहीं किया था। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ के संस्कृति को संवारने का काम किया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में पूरे देश के लोगों ने देखा कि छत्तीसगढ़ में हर गांव के हर घर के लोग खेल में हिस्सा लेते हैं। बहु से लेकर सास तक खेल में हिस्सा लेकर खेल का सम्मान बढ़ाया है।

पहले अधिकारी छत्तीसगढ़ी नहीं समझते थे, अब बोलते हैं –

संसदीय सचिव श्री निषाद ने कहा कि एक समय छत्तीसगढ़ में अधिकारी कर्मचारी छत्तीसगढ़ी समझ नहीं पाते थे। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हर जगहों पर छत्तीसगढ़ी में भाषण देते देख अब अधिकारीगण भी छत्तीसगढ़ी सिख गए हैं। दुर्गम गांवों में रहने वाले किसान मजदूरों की समस्या छत्तीसगढ़ी में सुनकर समझ लेते हैं। मुख्यमंत्री जी ने अरपा-पैरी की धार गीत को राज्य गीत का दर्जा दिलाकर छत्तीसगढ़ के लोगों का सम्मान बढ़ाया है। लगातार छत्तीसगढ़ के परंपरागत नृत्य, गीत, संगीत और विधाओं को सहेजने का काम सरकार के द्वारा किया जा रहा है।

You cannot copy content of this page