बालोद/ दल्ली। जिले के डोनेट ब्लड ग्रुप यानी डीबी ग्रुप अब रक्तदान के अलावा प्लाज्मा डोनेट करवाने की पहल भी शुरू कर दी है। एक प्लाज्मा डोनेट की पहल ग्रुप के जरिए रायपुर के एक मरीज को भी की गई है तो वहीं वर्तमान में कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए अब लोगों की मदद की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए ग्रुप द्वारा अब ऑक्सीजन मशीन की सुविधा भी दी जाएगी।इसके लिए ग्रुप के सदस्यों द्वारा सार्वजनिक संदेश जारी किया गया है कि कोई भी जरूरत हो तो वे डीबी ग्रुप के पवन सोनी 8718934444,दीपक साहू 9098435962, सुमित जैन 8871471345,
टोल फ़्री नम्बर 6262888108 पर संपर्क कर सकते हैं।
पवन सोनी ने बताया कोरोना वायरस के कारण अब हमारे जिले का हाल बेहाल होते जा रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए हमारी टीम आप सभी के सहयोग से एक पहल करना चाहती है। ऑक्सीजन मशीन अनिवार्य हो गया है ।किसी मरीज को जरूरत पड़े तो हम उनको निःशुल्क ऑक्सीजन मशीन इलाज हेतु प्रदान कर सकते हैं। ये सेवा कार्य पूरे जिले बालोद के लिए करना चाहते हैं। आने वाले समय में मशीन की आवश्यकता बहुत ज्यादा पड़ेगी। ज्यादा से ज्यादा लोगो को फायदा हो इसलिए सभी से सहयोग लेकर ग्रुप के सदस्य 3 मशीन लेना चाहती है। पवन सोनी ने कहा पूर्व में ग्रुप के माध्यम से जो भी पहल हुए हैं उसमें ग्रुप के सदस्यों के अलावा अन्य सामाजिक व दानदाताओं का सहयोग रहा है। इसी सहयोग को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऑक्सीजन मशीन सेवा की इस मुहिम में वे सभी आगे आए। ऑक्सीजन मशीन के लिए आप अपना योगदान दें।
जो भी जैसा भी सहयोग राशि हो रसीद प्राप्त कर अपना योगदान दे सकतें हैं। इसके अलावा नगर वासियो से निवेदन किया गया है कि जो भी अपने अनुसार जिससे जितना हो सके मदद करके सहयोग करें। बालोद व दल्ली राजहरा के अलावा अन्य क्षेत्र के किसी भी कोरोना पेसेंट को प्लाज्मा की जरूरत पड़ती है तो डी बी ग्रुप से संपर्क कर सकतें हैं।