Sat. Sep 21st, 2024

ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

बालोद/रायपुर। ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में ओबीसी की जातिगत जनगणना कराने, सी एच ओ भर्ती में 27% ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगों को शामिल किया गया है। बिंदुवार विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र देते हुए प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू, जिला संयोजक सीबी साहू, अनिल कुमार दिल्लीवार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी की जातिगत गणना कराए जाने हेतु जनगणना फार्म, ओबीसी कॉलम जोड़े जाने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार को भेजते हुए ओबीसी महासभा रजिस्टर्ड की मांग से अवगत कराया जाए। मंडल आयोग की अनुशंसा को लागू कराने एवं ओबीसी के लिए संख्या के अनुपात में राज्य विधानसभा में सीटें और लोकसभा में 353 सीटें आरक्षित कराने हेतु प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाए। किसान विरोधी कानून को निरस्त कर वर्तमान उपज मूल्य बढ़ाकर तीन गुणा करते हुए स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू कराया जाए। मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सीएचओ भर्ती में 27% ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित करते हुए आरक्षण नियमों से छेड़खानी करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी एनएचएम मध्य प्रदेश आयुक्त छवि भारद्वाज को बर्खास्त करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाए। जातिगत उत्पीड़न के चलते ओबीसी समाज के होनहार मेडिकल छात्र डॉ भागवत देवांगन को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले जिम्मेदारों पर कठोरतम कार्यवाही की जाए। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्थित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड भर्ती में ओबीसी वर्ग को वंचित किए जाने का विरोध दर्ज किया जाता है। ओबीसी आरक्षण के तहत उक्त भर्ती में ओबीसी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए। शासकीय विभागों के निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। उक्त कार्यवाही कर ओबीसी वर्ग संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करें। अन्यथा मांगे पूरी ना होने की स्थिति में ओबीसी महासभा संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन के लिए विवश होगी। जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी। इन मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम के निर्देश अनुसार छत्तीसगढ़ के सभी जिला व तहसील मुख्यालय में सात बिंदुओं के आधार पर ज्ञापन सौंपा जा रहा है। बालोद जिला में भी कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। उक्त ज्ञापन देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष के साथ बालोद जिला संयोजक सीबी साहू, विवेक चंद्राकर, अमित दिल्लवार, प्रीतम देशमुख, राधा साहू, यूरेका साहू व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page