शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा में मनाया गया उपभोक्ता दिवस

बालोद। शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविदयालय अर्जुन्दा में उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में डॉ. धर्मेंद्र साहू एवं डॉ. प्रभा यादव अर्थशास्त्र विभाग, लुकेश चंद्राकर हिंदी विभाग, डॉ. मिली चंद्राकर भूगोल विभाग, डॉ. राजकुमारी गजपाल समाजशास्त्र विभाग सम्मिलित हुए । पूजा अर्चना पश्चात डॉ. धर्मेन्द्र साहू ने उपभोक्ता संरक्षण के विषय में विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को अपने अधिकार के प्रति सजग रहने को कहा । डॉ. प्रभा यादव ने उपभोक्ता संरक्षण के संदर्भ में संवैधानिक व्यवस्था से अवगत कराया, साथ ही लुकेश चंद्राकर ने बढ़ते हुए प्रतिस्पर्धा में उपभोक्ताओ को अपने अधिकार एवं दायित्व के प्रति सजग रहने को कहा। इस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकगण एवं कार्यालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।