गुरूर विकासखण्ड के ग्राम धनेली में हुआ सुशासन दिवस का भव्य एवं रंगारंग जिला स्तरीय आयोजन

अटल चौक में स्व. वाजपेयी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया कार्यक्रम की शुरूआत

अतिथि एवं वक्ताओं ने बताया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी को प्रखर राष्ट्रवादी नेता, लोकप्रिय जननायक एवं देश के सच्चे सपूत

बालोद। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती के अवसर पर आज 25 दिसंबर को जिले के गुरूर विकासखण्ड के ग्राम धनेली में सुशासन दिवस का भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू, अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता पिमन साहू एवं श्रीमती मीना सत्येंद्र साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा अटल चौक धनेली में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर अतिथियों एवं वक्ताओं में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता, अत्यंत लोक प्रिय जननायक एवं देश के सच्चे सपूत के साथ-साथ विराट व्यक्तित्व एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी बताया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा विभिन्न योजना से लाभान्वित हितग्राहियों को ’मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की पाती’ भेंटकर सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित कवि, साहित्यकारों द्वारा अटल जी की कविता पाठ के अलावा स्कूली बच्चों ने नैनाभिराम एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने राष्ट्र निर्माण में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के योगदानों का उल्लेख करते हुए स्व. वाजपेयी को एक महान राजनेता, देशभक्त एवं विलक्षण और बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियोें, जनप्रतिनिधियों, गणमान्यजनों, अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती एवं सुशासन दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के 01 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक संपन्न होने पर आज 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के मंशानुरूप बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के आम जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का समुचित लाभ सुनिश्चित कराकर उन्हें सुशासन प्रदान करने की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में पिछले दिनों जिले में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन आयोजित कर उनका मान-सम्मान किया गया। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार के सुशासन के परिकल्पना को साकार करने हेतु बालोद जिला प्रशासन द्वारा जिले के आम नागरिकों को अपने मांगों एवं समस्याओं के समय पर निराकरण हेतु व्हाट्सएप्प के माध्यम से अपने मांगों एवं समस्याओं तथा सुझाव प्रस्तुत करने की सुविधा प्रदान की गई है। जिला प्रशासन की इस नई व्यवस्था के तहत जिले के कोई भी नागरिक व्हाट्सएप्प नंबर 9425242981 में भ्प एवं भ्मससव लिखकर जिला प्रशासन तक अपना सुझाव, शिकायत एवं प्रतिक्रिया दे सकता है। उन्होंने कहा कि इस नई व्यवस्था के माध्यम से जिले के कोई भी नागरिक कलेक्टोरेट या जिले के कोई भी कार्यालय में पहुँचे बिना कलेक्टर एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपना सुझाव, शिकायत एवं प्रतिक्रिया देते हुए जिला प्रशासन से संवाद कर सकता है। जिले में इस व्यवस्था के शुरू होने से आम नागरिकों को अब अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु कलेक्टर जनदर्शन तथा अन्य किसी भी कार्यालय में आने-जाने की समस्या से भी मुक्ति मिल रही है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इसकी निरंतर माॅनिटरिंग सुनिश्चित कर आम जनता के मांगों, सुझाव एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर उन्होंने गुरूर विकासखण्ड में वर्षा ऋतु के समाप्त होने के उपरांत जल संचयन हेतु किए गए उपायों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुरूर विकासखण्ड के कृषकों के द्वारा ग्रीष्मकालीन फसल के रूप में धान की फसल नही लगाने का संकल्प लिया गया है जो कि बहुत ही सराहनीय है। श्री चन्द्रवाल ने कहा कि इसी क्रम में पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों को विज्ञान एवं नवाचार के लिए पे्ररित करने तथा अपने तकनीकी कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने हेतु बालोद टेक्नोफेस्ट 2024 का भी आयोजन किया गया था जो कि बहुत ही सराहनीय एवं सफल रहा। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि जिले के नागरिक जिले में सुशासन को कायम रखने में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने सुशासन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदण्डों को स्थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहने के लिए शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री पवन साहू ने अपने सारगर्भित एवं ओजस्वी वक्तव्य के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने स्व. वाजपेयी को महान एवं लोकप्रिय जननेता, सच्चे राष्ट्रभक्त, कवि, साहित्यकार, पत्रकार एवं प्रखर वक्ता बताते हुए उनके कार्यों एवं व्यवहार की भूरी-भूरी सराहना की। उन्होंने कहा के पृथक छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण हेतु हमारे पूर्वजों ने लंबी लड़ाई लड़ी है किंतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की सौगात पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी ने दी है। इस अवसर पर उन्होंने स्व. वाजपेयी द्वारा प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान शुरू किए गए किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मात्र 01 प्रतिशत ब्याज पर कृषि ऋण, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के माध्यम से गांव, कस्बों में सड़कों के जाल बिछाने का कार्य जैसे अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा प्रति क्विंटल 3100 रुपए की दर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, महतारी वंदन योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए इन योजनाओं को देश एवं प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर बताया। इस अवसर पर उन्होंने अटल जी के प्रसिद्ध कविता ’गीत नया गाता हूँ’ के पंक्तियों का सस्वर पाठ भी किया। समारोह को जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता पिमन साहू, श्रीमती मीना सत्येंद्र साहू ने भी संबोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. वाजपेयी को एक महान राजनेता एवं बेहतरीन इंसान बताते हुए उनके कार्यों एवं व्यवहार की भूरी-भूरी सराहना की। कार्यक्रम का स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक ने आम जनता को सुशासन के अर्थ एवं महत्व के संबंध में जानकारी दी। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 06 हितग्राहियों को ’विष्णु की पाती’ का वितरण कर उनका सम्मान किया गया। इसके अलावा आयुष्मान भारत कार्ड से लाभान्वित हितग्राहियों का भी सम्मान किया गया। समारोह में अतिथियों के द्वारा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान कर उनके गोद भराई रस्म को पूरा किया गया। इसी तरह समारोह में कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट प्रदान कर उनके स्वस्थ्य एवं उज्ज्वल जीवन की कामना की गई। कार्यक्रम में पंचायत विभाग के उप संचालक श्री आकाश सोनी, तहसीलदार श्री हनुमंत श्याम सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकगण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page