भरदा कला हायर सेकेंडरी स्कूल की समस्याओं को लेकर किए जा रहे आमरण अनशन का हुआ असर: अपर कलेक्टर कौशिक ने जिला खनिज न्यास निधि से तीन कमरा निर्माण की घोषणा की
बालोद। भरदाकला के ग्रामीणों के द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल के भवन निर्माण की समस्याओं को लेकर 7 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे थे। पूर्व में 20 अगस्त को चक्का जाम किया गया था। जिसमें जिला प्रशासन के द्वारा 6 सितंबर तक स्वीकृति का आश्वासन लिखित रूप से दिया गया था। ग्रामीणों के द्वारा दो माह इंतजार किया गया। दो माह में कोई कार्रवाई न होते देख जिला प्रशासन को जानकारी देकर 7 नवंबर से क्रमिक आमरण अनशन में बैठे थे। 7 नवंबर को ही अधिकारियों के द्वारा अनशन धारी को मनाने का प्रयास किया गया था। किंतु बात नहीं बनी थी। 8 नवंबर को जिला कलेक्टर के द्वारा प्रतिनिधि के रूप में अपर कलेक्टर कौशिक को चर्चा करने के लिए भेजा गया था। जहां शाम 5 बजे हुई चर्चा में अपर कलेक्टर के द्वारा बताया गया कि 48 लाख की पूर्व स्वीकृत को पुनः स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजा जा चुका है। कुछ दिन में आने वाला है। तब भी तत्कालीक समस्या को देखते हुए आमरण अनशनधारी के बीच यह सहमति बनी कि जिला खनिज न्यास निधि से तत्काल तीन कमरे के लिए राशि जारी की जाएगी। तत्काल कार्य प्रारंभ किया जाएगा। उपरोक्त आम सहमति बनने पर आमरण अनशन में बैठे क्रांति भूषण साहू, नागेश देवांगन, भूपेंद्र साहू, रामेश्वर यादव, दुष्यंत अमृत प्रवीण साहू श्यामसुंदर साहू राजू अमृत, नागेश देवांगन नामेश्वरी बांधव, मिर्जा इरशाद वेग, दिलेश्वर अवस्थी इंद्र कुमार धनकर ने सहमति व्यक्त करते हुए आमरण अनशन समाप्त करने का आश्वासन दिए।