November 21, 2024

हुच्चेटोला में चला स्वच्छता ही सेवा कार्य

बालोद। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वच्छता ही सेवा कार्य पूर देश में एक त्योहार की तरह मनाया जा रहा है। महिला कमांडो सन 2006 से नशा मुक्ति एवं स्वच्छता अभियान चला रही है। इसी कम मे ग्राम हुच्चेटोला की महिला कमांडो ने रविवार को ग्राम के सार्वजनिक स्थानो तालाब गलियों की साफ सफाई करते हुए घर घर जाकर स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने का समझाईश दे रही है। इस अवसर पर पद्मश्री शमशाद बेगम ने स्वच्छ मन से स्वच्छता को अपननाने, गंदगी ना स्वयं करने और ना ही लोगो को करने देने की शपथ दिलाई। यह एक आदिवासी बाहुल्य ग्राम है। पर यहां के लोगो मे गजब का उत्साह देखने को मिलता है। महिला कमांडो अनसूया बाई बतलाती है कि हमर गांव मे कलेक्टर साहब आये रहिन है। जेखर से हमन बहुत गदगद हो गेइन और हमर मन मे आगे बढ़े के इच्छा होवत हे । तरुण लता-हमन हर ईतवार के अपन गांव के साफ सफाई करबो अऊ सब झन कहिबो की घर के कचरा ला दूसर के दरवाजा मा मत डारहूं। इस अवसर पर महिला कमांडो चंपा, सुल्ताना, जागेश्वरी, लता पटेल, संगीता बाई, चमेली, सोंनारिन, उमेश्वरी, रमेशिया, सगरी, जयंती, ईश्वरी, रमती, उदासा, चंद्रिका, कचरी, पंचवती, भागबाई जनपद पंचायत डोडी लोहारा से जीवन लाल देहारी डी ओ, अजय कुमार एडीईओ,ललीत देशमुख उपसरपंच विशेष रूप से उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page