गुण्डरदेही/बालोद।बीते दिनों जिला बलौदाबाजार कसडोल थाना अंतर्गत छरछेद ग्राम में अंधविश्वास और जादूटोना के शक में चार लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस घटना में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए निषाद समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद समाज एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी के साथ पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। विधायक जी ने कहा कि यह प्रदेश और देश में बेहद दुःखत घटना है। सरकार की ओर से सहानुभूति दिखाते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दिया जाए। वहीं आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।
इस दौरान श्री संदीप साहू विधायक कसडोल, श्री एम.आर निषाद , श्री शैलेश नितिन त्रिवेदी , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, निषाद समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।