Sat. Sep 21st, 2024

शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया

दल्लीराजहरा । शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्लीराजहरा में अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार वी. के मार्गदर्शन पर महाविद्यालय के इको क्लब के संयोजक सहायक प्रा. राजेश ठाकुर एवं यामिनी देवी द्वारा ओजोन परत संरक्षण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने प्रश्नोत्तरी, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम का थीम “मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल- जलवायु परिवर्तन को रोकने की कार्यवाही को आगे बढ़ाने” पर आधारित था। सभी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने रुचि पूर्वक अधिकाधिक संख्या में भाग लिया। ओजोन परत के महत्व को समझाते हुए बताया गया की ओजोन पूरे विश्व के जंतु एवं वनस्पति जगत के अस्तित्व के लिए अत्यंत आवश्यक है, इसके क्षरण से होने वाले नुकसान के प्रति आगाह किया, साथ ही विद्यार्थियों को इसके संरक्षण के लिए उपाय भी बताए। वरिष्ठ प्राध्यापक श्री पी.के. सिंह ने पर्यावरण संरक्षण से संबंधित ऐसे आयोजन किए जाने की सराहना की।

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में लोकेश सिन्हा एमएससी प्रथम वर्ष, मीनाक्षी जांगड़े बीएससी द्वितीय दोनो ही प्रथम स्थान पर रहे, सुभाष कुमार एमएससी प्रथम नें द्वितीय स्थान , टेमिन बीएससी प्रथम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में वैष्णवी बीएससी प्रथम ने प्रथम स्थान, लोमेश्वरी बीएससी तृतीय ने द्वितीय स्थान, तानिया सहारे बीएससी तृतीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में जास्मीन बीएससी प्रथम, सारिका बीएससी तृतीय, देविका बीएससी तृतीय ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. कविता सिंह, डॉ. सरिता स्वामी, डॉ. प्रवीण गुप्ता, श्रीमती ओमेश्वरी मंडावी, श्री किशोर पटेल, श्री कमल बोदले, श्री योगेश साहू, सुश्री नीमा मानिकपुरी की भूमिका रही।

Related Post

You cannot copy content of this page