कॉलेज में विधि संकाय के छात्रों की मांग हुई पूरी, बदला गया टाइम टेबल, अब सुबह 7:30 नहीं बल्कि 11:30 बजे से लगेगी कक्षाएं

छात्र युवा नेता देवेंद्र साहू ने किया था भूख हड़ताल और कालेज बंद का आह्वान

बालोद। विगत कुछ दिनों से शासकीय घनश्याम गुप्ता स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के समय सारणी को सुबह 7:30 बजे कर दी गई थी और इससे छात्रों में नाराजगी देखी गई और छात्रों के साथ देवेंद्र साहू ने भूख हड़ताल और कॉलेज बंद का आह्वान किया था। छात्रों ने बताया था कि महाविद्यालय प्रशासन जबरदस्ती छात्रों पर आदेश थोप रही थी जिसके खिलाफ छात्रों के साथ मिलकर समय सारणी में बदलने की मांग की गई। राहुल निषाद ने बताया कि दूर-दूर से साथी आते हैं दूसरे जिले से तो अन्यत्र स्थान से आने कारण बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा सुबह 7:30 बजे इसलिए समय सारणी को चेंज करने की मांग किए थे और महा विद्यालय प्रशासन ने अपनी बेरुखी जताई थी। इसके खिलाफ हमने आंदोलन करने की बात कही। तब जाकर अब 15 दिनों की लड़ाई के बाद अब हमें न्याय मिला। अब कक्षाएं सुबह 11:30 बजे से लगेगी। समय सारिणी बदलवाने के
इस मुहिम में पूर्व विधायक प्रतिनिधि गजेंद्र ढीमर, राहुल निषाद विक्की पिसदा, हरमुख्, पंकज , डेमन कुमार, हुमेश कुमार और साथियों का सहयोग मिला।

You cannot copy content of this page