प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस में स्काउट्स गाइड्स ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन

बालोद। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बालोद के जिला शिक्षा अधिकारी पी.सी. मरकले के निर्देशन में एवं जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव के मार्गदर्शन तथा जिला सचिव के.एल.गजेंद्र, जिला संघटन आयुक्त प्रेमलता चंद्राकर के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन्मदिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में बालोद में किया गया। शिविर का शुभारंभ अतिथि जिला मुख्य आयुक्त राकेश यादव, यशवंत जैन, डी आर गजेंद्र (सेवानिवृत विकासखंड शिक्षा अधिकारी)
द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

स्काउटर गाइडर द्वारा 34 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में घनश्याम सिंह गुप्त महाविद्यालय के सीनियर रोवर लीडर सहायक प्राध्यापक रामाधीन साहू के नेतृत्व में महविद्यालय में रोवर रेंजर को भी रक्तदान कराया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वरिष्ठ स्काउटर वाई पी गांगुली, कमला वर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन सिन्हा, सचिव रूपेंद्र सिन्हा(बालोद), छगन बंसोर (डौंडीलोहारा), सेवा राम प्रेमन (डौंडी) संयुक्त सचिव नोम साहू, तनुजा बंजारे, रोवर लीडर विवेक धुर्वे, कब मास्टर महेश जगनायक, रामकुमार सिन्हा, जयप्रकाश साहु, मोती लाल सिन्हा, होरी लाल हिरवानी, लिमेश कुमार, विजेंद्र नाथ योगी, प्रदीप कुमार पटेल, लिकेश गंजीर, सचिन, दुर्गेश, सुरेश सलाम आदि ने शिविर में रक्तदान कर शिविर को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किए।

You cannot copy content of this page