वसुन्धरा बारले और काजल मानकर का प्रयास विद्यालय के लिए चयन

बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय झलमला की छात्रा कु. वसुन्धरा बारले पिता श्री अशवन बारले एवं कु. काजल मानकर पिता श्री दौलत राम मानकर का प्रयास विद्यालय कक्षा नवमीं में चयन हुआ है। सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय झलमला की बहन कु. वसुन्धरा बारले पिता श्री अशवन बारले एवं बहन कु. काजल मानकर पिता श्री दौलत राम मानकर का प्रयास विद्यालय कक्षा नवमीं में चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दुलारसिंह पटेल, ओमप्रकाश देशलहरे, नवीन मेश्राम, नीलकंठ साहू, पूर्णिमा यादव, विनिता उपाध्याय, तृप्ति पाटिल, मालती साहू, रोशनी सिन्हा, भान लटिये, रेणुका यादव, आचार्य दीदीयों ने हार्दिक शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

You cannot copy content of this page