पार्षद मुकेश साहू ने की शिविर में सक्षम अधिकारियों की मौजूदगी की मांग

गुरुर । जिला प्रशासन द्वारा नगरीय निकायों में भी समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में गुरुर नगर पंचायत क्षेत्र में भी शिविर हो रहा है लेकिन उक्त शिविरों में प्लेसमेंट कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसको लेकर नगर के पार्षद मुकेश साहू ने जिला प्रशासन से मांग की है कि ऐसे शिविरों को गंभीरता से लिया जाए और सक्षम अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर जनता की समस्या का निवारण किया जाए। गुरुर में 27 जुलाई से 31 जुलाई तक बाजार चौक कला मंच के पास शिविर है। तो इसी तरह 1 से 5 अगस्त तक शिव चौक गुरूर और 6 से 10 अगस्त तक टिकरापारा और वार्ड 14 में शिविर लगेगा। पार्षद मुकेश साहू ने जिलाधीश से सोशल मीडिया माध्यम से कहा कि राज्य शासन द्वारा सभी नगरीय निकायों में मूलभूत समस्या का निवारण के लिए जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे स्पष्ट रूप से निकाय के सभी अधिकारियों की उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है। किंतु नगर पंचायत गुरुर कार्यालय से सूचना मिला जिसमे शिविर में किसी अधिकारी की उपस्थिति नही दर्शाई गई है केवल प्लेसमेंट कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। जो किसी भी समस्या का निवारण करने में सक्षम नहीं होते। जिम्मेदार अधिकारी नही होंगे तो किसी भी समस्या का निवारण संभव ही नहीं है। इसलिए कलेक्टर से निवेदन है कि निर्देशानुसार अधिकारयों के मौजूदगी में शिविर लगाया जाए। शासन के इस सराहनीय कार्यक्रम को महज दिखावा व औपचारिक न बनाया जाए। सक्षम अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए।

You cannot copy content of this page