November 22, 2024

महादेव के जयकारे के साथ निकलेगी कांवड़ यात्रा,दर्जनों गांव के हजारों लोग होंगे यात्रा में शामिल, पाटेश्वर धाम के बालकदास के साथ कातरो की कुंवारी माता भी होंगे शामिल

वामन साहू, बालोद/अर्जुन्दा । सावन माह के पहले रविवार 28 जुलाई को शिव भक्तों के द्वारा सुबह 7 बजे से महादेव के जयकारे के साथ कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। कांवड़ यात्रा तीन अलग अलग स्थानों से निकलेगी। पहली यात्रा मटिया व टिकरी से निकलेगी जो कारगील चैंक अर्जुन्दा, परसतराई, परना, कुरदी, चौरैल कमरौद भूमि फोड़ हनुमान मंदिर तक दोपहर 12 बजे पहुंचेगी। वहीं दूसरी यात्रा खुटेरी, कोड़ेवा, धनगांव, चैरेल और तीसरी कांवड़ यात्रा अरौद से निकलकर लाटाबोड़, देवी नवागांव, जगन्नाथपुर, सांकरा होते हुए कमरौद पहुंचेगी।

कुंवारी माता व रामबालक दास होंगे शामिल

कांवड़ यात्रा के आयोजन में शिव भक्तों ने दुर्ग जिले के कातरो की रहने वाली कुुंवारी माता और जामड़ी पाट पाटेश्वर धाम के सन्यासी रामबालक दास को न्यौता दिया है जो इस कांवड़ यात्रा में शामिल होंगे। शिव भक्त पंकज चौधरी, संदीप साहू, ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे तीनों स्थानों में शिव भक्त कांवड़ में जल लेकर पहुंचेंगे। जहां से पैदल कमरौद तक यात्रा में शामिल होंगे और कमरौद स्थित हनुमान मंदिर में मौजूद शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।

शिवजी की बारात होगा आकर्षण का केन्द्र

विनय साहू, संजय साहू, दानेश्वर साहू ने बताया कि कांवड़ यात्रा में शिव जी की बारात के रूप में झांकी निकाली जायेगी। झांकी में शंकर व पार्वती के साथ ही भूत प्रेत सहित अन्य झांकियां होंगी जो यात्रा में आकर्षण का केन्द्र रहेगी। इसके अलावा यात्रा में डीजे भी लगाया गया है। जिसमें महादेव के गीत बजते रहेंगे। जिसमें शिव भक्त थिरकते हुए यात्रा में शामिल होंगे।

संगीत व महाभंडारे का भी होगा आयोजन

नवीन राजपूत व शिखर साहू ने बताया कि जैसे ही यात्रा कमरौद हनुमान मंदिर पहुंचेगी। वहां महादेव की आरती और जलाभिषेक के बाद महा भंडारे का आयोजन किया गया है। एक ओर भंडारा होगा तो वहीं दूसरी ओर संगीत का भी आयोजन किया गया है। जिसमें शिव शंकर के गीत और भजन भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

रुद्राक्ष का भी होगा वितरण

भगवान शिव की उपासना को समर्पित पवित्र श्रावण मास पर 28जुलाई, रविवार – काँवड़ यात्रा के पश्चात ग्यारह हजार रुद्राक्ष का वितरण भी होना है। जिनका विगत दिनों शशिशेखर शिव मंदिर में सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ देवाधिदेव महादेव कापूजन-अर्चन किया गया। विशाल काँवड़ यात्रा का कार्यक्रम स्थल देवभूमि कमरौद में व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारी एवं युवा साथियों द्वारा निरीक्षण किया गया।

You cannot copy content of this page